Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDuleep Trophy 2023 Key Players Like Shreyas Iyer and Sanju Samson Aim to Prove Themselves

खेल : श्रेयस, सैमसन और पराग को मिलेगा एक और मौका

दलीप ट्रॉफी का अंतिम दौर शुरू होने वाला है, जिसमें श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रियान पराग और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ी अपनी प्रतिभा साबित करने का प्रयास करेंगे। भारत सी टीम के कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 18 Sep 2024 10:12 AM
share Share

दलीप ट्रॉफी अनंतपुर (आंध्र प्रदेश), एजेंसी। श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, रियान पराग और रिंकू सिंह जैसे खिलाड़ियों को गुरुवार से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम दौर के मैचों में खुद को साबित करने का एक और मौका मिलेगा। सत्र की शुरुआत में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में कोई नॉकआउट मैच नहीं होगा। सर्वाधिक अंक हासिल करने वाली टीम विजेता बनेगी। अभी दो मैच में नौ अंकों के साथ भारत सी अंक तालिका में शीर्ष पर है। उसके बाद भारत बी (7), भारत ए (6) और भारत डी (0) का नंबर आता है।

रुतुराज गायकवाड़ की अगुआई वाली भारत सी टीम अंतिम दौर के मैच में मयंक अग्रवाल की भारत ए की टीम का सामना करेगी। अभिमन्यु ईश्वरन के नेतृत्व वाली भारत बी की टीम की टक्कर भारत डी से होगी जिसकी कमान श्रेयस के हाथ में है। बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए नजरअंदाज किए गए श्रेयस को खुद को साबित करना पड़ेगा क्योंकि अभी तक वह आगे बढ़कर नेतृत्व नहीं कर पाए हैं। उनकी टीम अभी तक खाता भी नहीं खोल पाई है। ऐसे में श्रेयस की जिम्मेदारी काफी बढ़ जाती है। भारत डी के बल्लेबाज संजू और तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के प्रदर्शन पर भी चयनकर्ताओें की निगाह रहेगी। भारत बी की टीम में शामिल रिंकू पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे। उनका लक्ष्य बड़ी पारी खेलना होगा। ईशान किशन ने भारत सी की तरफ से शतक जड़कर लंबी अवधि के प्रारूप में यादगार वापसी की लेकिन चयनकर्ताओें का ध्यान खींचने के लिए उन्हें ऐसा प्रदर्शन जारी रखना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें