डीटीसी से स्वास्थ्य बीमा कराने की मांग
डीटीसी के पेंशनधारकों ने हर महीने मिलने वाले 500 रुपये के मेडिकल भत्ते को कम बताया है। उन्होंने उच्च प्रबंधन को पत्र भेजकर सभी पेंशनधारकों का स्वास्थ्य बीमा न्यूनतम प्रीमियम पर कराने की मांग की है।...
नई दिल्ली, व.सं.। डीटीसी के पेंशनधारकों ने मेडिकल भत्ते के रूप में हर महीने दिए जाने वाले 500 रुपये को कम बताया है। उन्होंने सभी पेंशनधारकों का स्वास्थ्य बीमा न्यूनतम प्रीमियम पर कराए जाने की मांग की है। इसके लिए उन्होंने डीटीसी के उच्च प्रबंधन को पत्र भेजा है। डीटीसी से सेवानिवृत्त कर्मचारी श्याम सुंदर सागर ने पत्र में कहा है कि मेडिकल भत्ते के रूप में मिलने वाले 500 रुपये में डॉक्टर की फीस देना भी संभव नहीं है। महंगी जांच कराने, दवा लेने में हजारों रुपये खर्च हो जाते हैं। उनका कहना है कि पेंशनधारकों को दी जाने वाली करीब 60 करोड़ की रकम हर महीने जिस बैंक के खाते में जमा कराई जाती है, उसी बैंक के माध्यम से पेंशनधारकों का स्वास्थ्य बीमा कराया जाए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।