डीटीसी डिपो में जमा पानी की सफाई न कराने पर रोष
डीटीसी के नोएडा डिपो में एक सप्ताह से जमा पानी को नहीं निकाला गया है, जिससे कर्मचारियों में रोष है। उन्हें डेंगू का लार्वा पनपने और बीमारियों का खतरा है। यूनियन अध्यक्ष ने कहा कि अगर किसी कर्मचारी को...
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। डीटीसी के नोएडा डिपो में एक सप्ताह से जमा पानी नहीं निकलवाए जाने से कर्मचारियों में रोष है। उन्हें डेंगू का लार्वा पनपने और बीमारियां फैलने का खतरा सता रहा है। डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के अध्यक्ष ललित चौधरी का कहना है कि ईस्ट विनोद नगर और मायापुरी डिपो परिसर में डेंगू का लार्वा मिलने पर नगर निगम की ओर से चालान किया जा चुका है। नोएडा डिपो में भी सप्ताह भर से पानी जमा है और डेंगू फैलने की आशंका है। न तो डिपो प्रशासन और न ही प्रबंधक साफ-सफाई करा रहे हैं। अगर किसी कर्मचारी को बुखार हुआ तो इसके लिए डिपो प्रबंधक जिम्मेदार होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।