Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDTC Initiates Training for Electric Bus Drivers in Delhi

इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए ड्राइवरों को प्रशिक्षित किया जा रहा

दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) ने अपने बेड़े में बढ़ती इलेक्ट्रिक बसों के लिए ड्राइवरों को प्रशिक्षण देना शुरू किया है। यह छह दिन का प्रशिक्षण बैटरी, मोटर और अन्य उपकरणों की जानकारी देने के लिए है। 140...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 3 Dec 2024 06:22 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली परिवहन निगम के बेड़े में बढ़ रही इलेक्ट्रिक बसों को चलाने के लिए डीटीसी की ओर से अनुबंध पर काम कर रहे ड्राइवरों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मंगलवार से प्रशिक्षण सत्र शुरू कर दिया गया है। छह दिन के इस प्रशिक्षण में ड्राइवरों को बैटरी, मोटर, कंप्रेशर समेत बस में लगे तमाम उपकरणों के काम करने और उनके रखरखाव की जानकारी दी जा रही है। प्रशिक्षण के लिए डीटीसी ने दिल्ली के सभी डिपो के 140 ड्राइवरों के अलग-अलग बैच बनाए हैं। डीटीसी के प्रबंध निदेशक के आदेश पर नंदनगरी डिपो स्थित ट्रेनिंग स्कूल में यह प्रशिक्षण शुरू किया गया है। डीटीसी अधिकारियों ने बताया कि छह दिन की ट्रेनिंग में ड्राइवरों को दो दिन तकनीक की जानकारी के लिए थ्योरी पढ़ाई जाएगी। इसके बाद चार दिन का प्रैक्टिकल सत्र होगा। इनमें दो दिन ड्राइवरों को ट्रेनरों के साथ दिल्ली के अलग-अलग रूटों पर भेजा जाएगा और दो दिन सिम्यूलेटर पर आभासी तरीके से बसों को चलाने से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

------

मास्टर ट्रेनर दे रहे प्रशिक्षण

डीटीसी अधिकारियों ने बताया कि ड्राइवरों को इलेक्ट्रिक बसों की तकनीक और रखरखाव की जानकारी देने के लिए दिल्ली परिवहन निगम ने 44 कर्मचारियों को मास्टर ट्रेनर बनाया है। इन कर्मचारियों को महाराष्ट्र के सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट से ट्रेनिंग दिलाई गई है। इसके बाद इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली दो निजी कंपनियों में ट्रेनिंग दिलाकर ट्रेनर बनाया गया है। अब ये 44 मास्टर ट्रेनर डीटीसी के ड्राइवरों को प्रशिक्षित करने का जिम्मा उठा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें