डीटीसी संविदा कर्मियों की मांगों को पूरा करने का अश्वासन मिला
डीटीसी के संविदा कर्मचारियों की कई मांगें जल्द पूरी हो सकती हैं। दिल्ली सरकार ने यूनियन को आश्वासन दिया है, जिसके बाद चक्का जाम और धरना स्थगित कर दिया गया है। कर्मचारियों की स्थायीकरण और समान...
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। डीटीसी के संविदा कर्मचारियों की कई मांगें जल्द पूरी हो सकती हैं। दिल्ली सरकार की ओर से डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन को आश्वासन मिलने के बाद नौ दिसंबर को प्रस्तावित चक्का जाम और धरना स्थगित कर दिया गया है। यूनियन के पदाधिकारियों का कहना है कि अब कुछ दिन और इंतजार करेंगे। सरकार ने अगर अभी भी मांगों को पूरा नहीं किया तो फिर से आंदोलन की रणनीति तैयार करेंगे। चक्का जाम स्थगित होने से अब यात्रियों को दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। डीटीसी कर्मचारी एकता यूनियन के अध्यक्ष ललित चौधरी का कहना है कि डीटीसी में तकरीबन 27 हजार संविदा कर्मचारी हैं। इनमें से बड़ी संख्या में ऐसे हैं जिन्हें संविदा पर काम करते हुए तकरीबन 15 साल से भी ज्यादा हो चुके हैं। अभी तक उन्हें स्थायी नहीं किया गया। कई महीने से यूनियन की ओर से इन कर्मचारियों को स्थायी किए जाने और इस प्रक्रिया के पूरा होने तक समान कार्य-समान वेतन लागू किए जाने, दूर-दराज के क्षेत्रों में ट्रांसफर न किए जाने समेत कई अन्य मांगों के लिए धरने-प्रदर्शन किए जा रहे हैं।
-------
कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी
कर्मचारी यूनियन का कहना है कि दो-तीन दिन में डीटीसी के संविदा कर्मचारियों को मांग पूरी होने की खुशखबरी मिल सकती है। विभाग के सूत्रों का कहना है कि फिलहाल कर्मचारियों का बेसिक वेतन और डीए बढ़ाकर समान कार्य-समान वेतन की मांग पूरी की जा सकती है। इसके साथ ही दूर-दराज के क्षेत्र में स्थानांतरण रद्द करके कर्मचारियों को उनके घरों के आसपास के डिपो में तैनात किया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।