Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDTC buses will continue to have up to 30 e-ticket trials

डीटीसी बसों में 30 तक ई-टिकट ट्रायल जारी रहेगा

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता डीटीसी ने बसों में ई-टिकटिंग के ट्रायल की समय अवधि...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 2 Nov 2020 07:10 PM
share Share

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता

डीटीसी ने बसों में ई-टिकटिंग के ट्रायल की समय अवधि बढ़ा दी है। डीटीसी की अलग-अलग रूट की वातानुकूलित और गैर वातानुकूलित 128 बसों में 30 नवंबर तक ट्रायल जारी रहेगा। इसमें 7 नवंबर से आठ नए रूट और जुड़ जाएंगे। इसमें ज्यादातर बस आनंद विहार से पंजाबी बाग, उत्तम नगर, कापसहेड़ा बॉर्डर, अंबेडकर नगर, अवंतिका सेक्टर-1 के बीच चलने वाली हैं। साथ ही भजनपुरा से नोएडा सेक्टर-43 के रूट को भी इसमें शामिल किया गया है।

यात्रियों को ई-टिकटिंग की यह सुविधा रूट नंबर 33, 85, 469, 473, 543ए, 740, 740 एक्सटेंशन और 971 रूट नंबर की बस में मिलेगी। इससे पहले रूट नंबर 534 और 534ए पर बसों में ई-टिकट को लेकर ट्रायल चल रहा था। इसमें आनंद विहार से महरौली टर्मिनल और आनंद विहार से आईजीआई एयरपोर्ट का रूट शामिल था। जिन बसों का ट्रायल किया जा रहा है उनमें सबसे ज्यादा गाजीपुर बस डिपो की बसें हैं। डीटीसी की बसों में 14 सितंबर से 29 बसों में ई-टिकटिंग के ट्रायल की शुरुआत हुई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें