Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDrunk Driver Crashes into Six Vehicles in Ambedkar Nagar Auto Driver Injured

नशे में कार चला रहे शख्स ने आधा दर्जन वाहनों को मारी टक्कर, घायल

दिल्ली के अंबेडकर नगर में एक शराबी चालक ने 17 नवंबर की रात को लगभग आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मारी। इस घटना में ऑटो रिक्शा पलट गया और ऑटो चालक शुभम घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी किशन को गिरफ्तार कर लिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 22 Nov 2024 12:24 PM
share Share

नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता अंबेडकर नगर इलाके में एक कार चालक ने शराब के नशे में करीब आधा दर्जन वाहनों को टक्कर मार दिया। हादसा 17 नवंबर की रात का है जहां टक्कर लगने के बाद एक ऑटो रिक्शा पलट गया व ऑटो चालक घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जबकि इस दौरान अन्य गाड़ियों में कोई मौजूद नहीं था तो बड़ा हादसा होने से बच गया। पुलिस ने आरोपी कार चालक मदनगीर निवासी 29 वर्षीय किशन को गिरफ्तार कर लिया है। जांच के दौरान उसके शराब पीने की पुष्टि हुई है। फिलहाल मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

पुलिस के मुताबिक, घायल ऑटो चालक की पहचान मयूर विहार निवासी 26 वर्षीय शुभम के रूप में हुई है। वह मूल रूप से सहारनपुर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला है और दिल्ली में ऑटो चलाता है। 17 नवंबर की रात वह सवारी को छोड़ने के लिए इलाके में गया था और लौटते समय रात करीब दो बजे राजा राम मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार कई गाड़ियों में टक्कर मारते हुए उनके ऑटो में पीछे से टक्कर मारकर आगे निकल गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि पीड़ित की ऑटो पलट गई और वह ऑटो के नीचे फंस गए। टक्कर की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुट गए और ऑटो को सीधा कर उन्हें बाहर निकाला। फिर मामले की पुलिस को सूचना दी गई और घायल को अस्पताल ले जाया गया। लोगों ने आरोपी कार चालक किशन को पकड़ लिया और बाद में पुलिस को सौंप दिया। जांच के दौरान पता चला कि उसने शराब के नशे में सड़क किनारे खड़े चार अन्य वाहनों को टक्कर मारा था लेकिन उस वक्त अन्य गाड़ियों में कोई मौजूद नहीं था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें