कर्नाटक में ड्रग तस्कर ने कांस्टेबल को चाकू मारा
बेंगलुरु में कलबुर्गी में एक ड्रग तस्कर ने हेड कांस्टेबल पर चाकू से हमला किया, जब पुलिस उसे पकड़ने की कोशिश कर रही थी। आरोपी को गोली मारकर गिरफ्तार किया गया है। उसके वाहन से नाइट्रोवेट टैबलेट सहित...
बेंगलुरु, एजेंसी। कलबुर्गी में शनिवार को एक ड्रग तस्कर ने हेड कांस्टेबल पर चाकू से हमला कर दिया। अधिकारी ने उसे पकड़ने का प्रयास कर रहे थे। पुलिस ने आरोपी को गोली मारने के बाद पकड़ लिया है। कलबुर्गी के पुलिस आयुक्त शरणप्पा एस डी ने यह जानकारी दी। कमिश्नर ने बताया कि शनिवार सुबह इंस्पेक्टर चौक, राजेंद्र को एक संदिग्ध व्यक्ति की सूचना मिली और वह अपराध जांच दल के साथ जांच करने गए। संदिग्ध अपनी कार में था। जब उन्होंने ड्राइवर को रुकने के लिए कहा तो संदिग्ध कार से बाहर निकला। उसने हेड कांस्टेबल गुरुमूर्ति पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोपी सुप्रीत नवले कलबुर्गी शहर के मुत्तमपुर का निवासी है।
कमिश्नर ने बताया, जब पुलिस ने नवले के वाहन की तलाशी ली उसमें नाइट्रोवेट टैबलेट सहित शेड्यूल एक्स ड्रग्स मिले। हेड कांस्टेबल और संदिग्ध दोनों का इलाज चल रहा है और वे खतरे से बाहर हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी पहले से ही तीन एनडीपीएस मामलों (ड्रग तस्करी) में शामिल है। हैदराबाद में भी उसके खिलाफ मामले दर्ज हैं। चूंकि उसका नेटवर्क बहुत बड़ा है, इसलिए हम गहन जांच करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।