306 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार
नई दिल्ली में शाहदरा जिला एनटीएफ ने 306 ग्राम स्मैक के साथ प्रदीप नामक ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया। आरोपी ने बताया कि उसने स्मैक अन्नू से ली थी और इसे नंद नगर में कुछ व्यक्तियों को देने जा रहा था।...
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता शाहदरा जिला एनटीएफ ने बुधवार को 306 ग्राम स्मैक (हेरोइन) के साथ ड्रग तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी प्रदीप एनडीपीएस मामले में पहले भी शामिल रहा है। पूछताछ में इसने बताया कि इसने इसके गांव के ही निवासी अन्नू नाम व्यक्ति से स्मैक लिया था और नंद नगर के बी-ब्लॉक में बाबू जॉनी, पारस और साहिल नामक व्यक्तियों को देने के लिए जा रहा था। इससे पहले उसने एक महिला आयशा को नशीले पदार्थ उपलब्ध कराए थे। आयशा सीमापुरी थाने की वांछित बदमाश है और कुछ समय पहले उसकी बहन समीना को भी गिरफ्तार किया गया था।
पुलिस के मुताबिक, बुधवार को एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स को स्वामी दयानंद अस्पताल के पास स्मैक (हेरोइन) की तस्करी की सूचना मिली। पुलिस ने तत्काल अस्पताल के आसपास योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और रात करीब 10.30 बजे विवेव विहार अंडरपास की ओर से आता संदिग्ध दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़कर तलाशी ली तो उसके पास से 306 ग्राम स्मैक (हेरोइन) बरामद हुआ और इसकी पहचान 35 वर्षीय प्रदीप के रूप में हुई। ये मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बरेली का रहने वाला है। पुलिस इससे पूछताछ कर इसे स्मैक व अन्य नशीले पदार्थ उपलब्ध कराने वालों को दबोचने की कोशिश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।