Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDriver s Quick Thinking Prevents Disaster After CNG Capsule Leak on Highway

हाईवे पर सीएनजी कैप्सूल लीक, बड़ा हादसा टला

नूरपुर में बिजनौर-मुरादाबाद हाईवे पर सीएनजी कैप्सूल लीक होने से अफरातफरी मच गई। चालक अनूप सिंह ने सूझबूझ दिखाई और गाड़ी को आबादी से दूर जंगल में खड़ा कर दिया। पुलिस और पेट्रोल पंप मालिक ने यातायात...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 17 Jan 2025 07:39 PM
share Share
Follow Us on

- चालक ने समझदारी दिखाते हुए गैस खाली होने तक आबादी क्षेत्र से दूर खड़ी कर दी गाड़ी - सूचना पर पेट्रोल पंप मालिक ने सड़क के दोनों तरफ दूर तक ट्रैफिक रुकवाया, पुलिस पहुंची

नूरपुर (बिजनौर), संवाददाता। बिजनौर-मुरादाबाद हाईवे पर सैदपुर-चेलापुर के बीच सीएनजी कैप्सूल लीक होने से अफरातफरी मच गई। चालक ने सूझबूझ का परिचय दिया और वाहन को आबादी से दूर जंगल में ले जाकर खड़ा कर दिया। सूचना पर पुलिस और पेट्रोल पंप मालिक मौके पर पहुंचे। हाईवे पर दोनों तरफ यातायात रुकवा दिया गया। गाड़ी खाली होने के बाद वाहन को हटाया गया।

पुलिस के अनुसार शुक्रवार दोपहर हिंदुस्तान पेट्रोलियम का सीएनजी गैस आपूर्ति करने वाला वाहन जनपद मुरादाबाद के लदावली स्थित गैस डिपो से 650 किग्रा गैस लोड कर किरतपुर जा रहा था। नूरपुर क्षेत्र के सैदपुर चौराहा चेलापुर के बीच कैप्सूल से तेज आवाज के साथ गैस का रिसाव शुरू हो गया। चालक अनूप सिंह ने सतर्कता बरतते हुए वाहन को आबादी क्षेत्र से दूर रोड से नीचे उतार दिया। घटना की जानकारी होते ही पास में स्थित चेलापुर स्थित श्रीकुबेर फिलिंग स्टेशन के संचालक लोकेश भारद्वाज और पुलिस मौके पर पहुंचे। वहां से गुजरने वाले वाहनों को सचेत कर काफी दूर ही रोक दिया गया।

चालक ने दिखाई समझदारी

चालक अनूप सिंह का कहना है सीएनजी के तेज प्रेशर के कारण ऐसे वक्त में इसे रोक पाना अथवा रिपेयरिंग संभव नहीं था। समय रहते वाहन को आबादी दूर खड़ा कर सुरक्षा के लिहाज से हाईवे पर यातायात भी रोक दिया गया। लोगों का कहना है कि चालक की सूझबूझ से हादसा टल गया।

कोट...

गैस लीक होने पर चालक ने समझदारी दिखाते हुए आबादी से अलग ले जाकर टैंकर को खड़ा कर दिया था। एहतियात के तौर पर पुलिस मौके पर गई थी और राहगीरों और वाहनों को काफी दूर रोक दिया गया, कोई दुर्घटना नहीं हुई। - राजेश सोलंकी, सीओ चांदपुर।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें