रक्षा प्लेटफॉर्म को एआई से लैस करेगा डीआरडीओ
नई दिल्ली में, रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) कृत्रिम बुद्धिमत्ता और मशीन लर्निंग का उपयोग कर मौजूदा रक्षा प्लेटफॉर्म को अद्यतन करने की योजना बना रहा है। इसके तहत, चिप आधारित डिवाइसों को एआई...
नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। नई रक्षा तकनीकों में कृत्रिम बुद्धिमता एवं मशीन लर्निंग का इस्तेमाल बढ़ रहा है। इसी के मद्देनजर रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) इसके कई नए पहलुओं पर भी काम कर रहा है। इसके तहत मौजूदा रक्षा प्लेटफॉर्म में एआई के इस्तेमाल की योजना तैयार की जा रही है। इनके भीतर इस्तेमाल होने वाली डिवाइसों को एआई व मशीन लर्निंग से लैस बनाया जाएगा। इससे प्लेटफॉर्म की क्षमताओं को कई गुना तक बढ़ा पाना संभव होगा। डीआरडीओ ने कई रक्षा प्लेटफॉर्म विकसित किए हैं, जिनमें चिप का इस्तेमाल होता है। काफी हद तक ये स्वचालित होते हैं। ऐसे प्लेटफॉर्म में एआई और मशीन लर्निंग का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कोशिश यह की जा रही है कि चिप आधारित डिवाइसों, जो मूलत: सॉफ्टवेयर आधारित होती हैं, उन्हें एआई और मशीन लर्निंग से लैस किया जाए। हाल में डीआरडीओ ने इस पर एक उच्च कार्यशाला का भी आयोजन किया। इस दौरान शीर्ष विशेषज्ञों के विचारों को सुना।
डीआरडीओ सूत्रों के अनुसार डिफेंस इलेक्ट्रॉनिक रिसर्च लेबोरेटरी (डीएलआरएल), हैदराबाद इस विषय पर काम कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि इस योजना के दो फायदे हैं। एक मौजूदा रक्षा प्लेटफॉर्म को एआई तकनीकों से लैस कराना और दूसरे भविष्य में एआई से लैस प्लेटफॉर्म का निर्माण करना। हालांकि, यह प्रयोग किन-किन मौजूदा फ्लेटफॉर्म पर सफल होगा, इसका अभी आकलन नहीं किया गया है लेकिन डीआरडीओ का मानना है कि इससे टैंकों, मिसाइलों, राडारों आदि को कहीं ज्यादा सक्षम बनाया जा सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।