डीआरडीओ ने सबसे हल्के फ्रंट हार्ड आर्मर पैनल के साथ बुलेट प्रूफ जैकेट विकसित की
नई दिल्ली, एजेंसी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सबसे हल्के फ्रंट हार्ड आर्मर पैनल (एफएचएपी) से युक्त बुलेट प्रूफ जैकेट (बीपीजे) विकसित की है। केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने...
नई दिल्ली, एजेंसी। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) ने सबसे हल्के फ्रंट हार्ड आर्मर पैनल (एफएचएपी) से युक्त बुलेट प्रूफ जैकेट (बीपीजे) विकसित की है। यह जानकारी केंद्रीय रक्षा राज्यमंत्री संजय सेठ ने शुक्रवार को लोकसभा में सीएम रमेश को एक लिखित उत्तर में दी। उन्होंने पूछा था कि क्या डीआरडीओ ने सशस्त्र बलों के लिए सबसे हल्की बुलेटप्रूफ जैकेट विकसित की है। क्या उपयुक्त प्राधिकारी ने बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए मंजूरी दे दी है। अपने जवाब में संजय सेठ ने कहा, डीआरडीओ ने सबसे हल्के फ्रंट हार्ड आर्मर पैनल (एफएचएपी) से युक्त बुलेट प्रूफ जैकेट (बीपीजे) विकसित की है। यह दो प्रकार की है। बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए विकसित प्रौद्योगिकी को डीआरडीओ की प्रौद्योगिकी हस्तांतरण (टीओटी) नीति और प्रक्रिया के अनुसार भारतीय उद्योगों को हस्तांतरित करने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।