Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDRDO and IIT Delhi Develop Lightweight Bulletproof Jacket Abhed for Soldiers

डीआरडीओ-आईआईटी दिल्ली ने हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट अभेद बनाई

जैकेट भारतीय सेना के जनरल स्टाफ (गुणवत्ता) के मानकों और बीआईएस स्तरों डीआरडीओ, भारतीय सेना

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 25 Sep 2024 05:47 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) और आईआईटी दिल्ली ने जवानों के लिए कम वजन की बुलेट प्रूफ जैकेट ‘अभेद तैयार की है। डीआरडीओ ने अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए आईआईटी दिल्ली में एक उत्कृष्टता केंद्र की स्थापना की है, जिसने यह जैकेट तैयार की है। इसका वजह 8.2 किग्रा है। डीआरडीओ ने एक बयान में कहा कि हल्की बुलेट प्रूफ जैकेट ‘अभेद यानी एडवांस बेलास्टिक्स फॉर हाई एनर्जी डिफीट का निर्माण पॉलिमर और स्वदेशी बोरान सिरेमिक सामग्री से किया गया है। जैकेट में इस्तेमाल होने वाली कवच प्लेटों ने सभी जरूरी प्रोटोकाल के मापदंडों के परीक्षणों को सफलतापूर्वक पूरा किया है। बयान में कहा गया है कि जैकेट उच्चतम खतरे के स्तर को पूरा करने में सक्षम है। डीआरडीओ के मुताबिक, जैकेट भारतीय सेना के जनरल स्टाफ (गुणवत्ता) के मानकों और बीआईएस स्तरों को भी पूरा करती है। इसके विभिन्न माडलों का न्यूनतम वजह 8.2 किग्रा तथा अधिकतम 9.5 किग्रा है।

360 डिग्री पर सुरक्षा प्रदान करेगी

जैकेट में सामने और पीछे दोनों तरफ सुरक्षा कवच प्लेटें लगी हैं, यानी ये 360 डिग्री पर सुरक्षा प्रदान करती है। पीठ पर लगने वाली गोली से भी बचाव करती हैं। बयान में कहा गया है कि इस तकनीक को तीन उद्योगों को हस्तांतरित करने का फैसला लिया गया है तथा सुरक्षा बलों के लिए इनका निर्माण किया जा सके। डीआरडीओ चेयरमैन समीर वी. कामथ ने इस सफलता के लिए वैज्ञानिकों को बधाई दी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें