Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDr B R Ambedkar University Takes Disciplinary Action Against Student for Misconduct

नियमों के अनुरूप हुई छात्रा पर कार्रवाईः अंबेडकर यूनिवर्सिटी

डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने अनुशासनहीनता के मामले में एक छात्रा पर कार्रवाई की है। छात्रा ने गणतंत्र दिवस पर दिए गए भाषण पर असहमति जताई थी। विश्वविद्यालय ने कहा कि कार्रवाई नियमों के अनुसार की गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 4 April 2025 05:19 PM
share Share
Follow Us on
नियमों के अनुरूप हुई छात्रा पर कार्रवाईः अंबेडकर यूनिवर्सिटी

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। डॉ. बीआर अंबेडकर यूनिवर्सिटी ने शुक्रवार को कहा कि अनुशासनहीनता के मामले में छात्रा पर नियमानुसार ही कार्रवआई की गई है। हाल ही में विश्वविद्यालय ईमेल सिस्टम के जरिए गणतंत्र दिवस पर दिए गए भाषण पर असहमति जताने को लेकर छात्रा पर कार्रवाई की गई थी। विश्वविद्यालय की ओर से शुक्रवार को जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि विश्वविद्यालय के संज्ञान में आए अनुशासनहीनता के मामले में छात्रा पर जो कार्रवाई की गई है वह विश्वविद्यालय के नियमों के अनुरूप है। छात्रा को अपना पक्ष रखने के लिए हर संभव मंच और समय उपलब्ध कराया गया। प्रोक्टोरियल बोर्ड ने भी छात्रा को दो बार सुनने का प्रयास किया। छात्रा द्वारा कुलपति को भेजे आवेदन का संज्ञान लेते हुए कुलपति के दिशा-निर्देशन में तीन अप्रैल 2025 को प्राक्टोरियल बोर्ड ने एक फिर छात्रा को अपना पक्ष रखने के लिए बुलाया था, लेकिन छात्रा उपस्थित नहीं हुई। विश्वविद्यालय ने कहा है कि वह अपनी गौरवमयी शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन को बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाने के लिए प्रतिबद्ध और समर्पित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें