गोल्फ कोर्स में लड़खड़ाते नजर आए ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बन गया है। वीडियो में वे गोल्फ खेलते समय लड़खड़ाते हुए नजर आ रहे हैं, जिससे उनकी सेहत पर सवाल उठने लगे हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, यह...

वॉशिंगटन, एजेंसी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के स्वास्थ्य को लेकर चर्चा तेज हो गई है। मार-ए-लागो एस्टेट में गोल्फ खेलते हुए उनका एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वे लड़खड़ाते हुए चलते नजर आ रहे हैं। हालांकि, ‘हिन्दुस्तान इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वीडियो में ट्रंप को गोल्फ कार्ट से उतरते समय संतुलन बनाने में मुश्किल होती दिख रही है, साथ ही उनका दायां पैर घसीटता हुआ भी देखा गया। सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होते ही यूजर ने उनकी सेहत पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। कई लोगों ने उनकी चाल को ‘अस्थिर और ‘कबूतर जैसी बताया, जबकि कुछ ने इसे घुटनों की कमजोरी से जोड़ा। वहीं, विशेषज्ञों का मानना है कि ट्रंप की चाल ‘नॉक नी या गठिया जैसी किसी बीमारी का संकेत हो सकती है, हालांकि इसकी पुष्टि बिना मेडिकल जांच के संभव नहीं है। इस बीच, ट्रंप के प्रवक्ता स्टीवन चेंग ने इन अटकलों को सिरे से खारिज करते हुए इसे मीडिया द्वारा फैलाया गया प्रोपेगेंडा बताया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।