ऊंचे स्तर पर मुनाफावसूली से बाजार फिसला
मुंबई के शेयर बाजारों में मुनाफावसूली के कारण गिरावट आई है। सेंसेक्स 264.27 अंक गिरकर 85,571.85 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 37.10 अंक गिरकर 26,178.95 पर बंद हुआ। हाल के उछाल के बाद निवेशकों ने मुनाफा...
मुंबई, एजेंसी। घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को मुनाफावसूली के कारण गिरावट आई। इस वजह से दोनों मानक सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी अपने सर्वकालिक उच्च स्तर से गिरकर बंद हुए। कारोबारियों ने कहा कि बैंकों और दैनिक उपभोग के सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में बिकवाली होने से बाजार नए रिकॉर्ड स्तर को छूने के बाद गिर गया। सेंसेक्स उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में 264.27 अंक गिरकर 85,571.85 पर बंद हुआ। हालांकि कारोबार के दौरान इसने 142.13 अंकों की बढ़त के साथ 85,978.25 के नए कारोबारी उच्च स्तर को भी छुआ था। निफ्टी 37.10 अंक गिरकर 26,178.95 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने 61.3 अंकों की बढ़त के साथ 26,277.35 के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। इसके साथ ही निफ्टी में पिछले छह सत्रों से जारी तेजी का सिलसिला थम गया।
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, लार्सन एंड टूब्रो, अदाणी पोर्ट्स और अल्ट्राटेक सीमेंट के शेयरों में गिरावट रही। दूसरी तरफ सन फार्मा, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टाइटन, एचसीएल टेक्नोलॉजीज और बजाज फिनसर्व के शेयरों में बढ़त देखी गई।
साप्ताहिक आधार पर सेंसेक्स में कुल 1,027.54 अंक की तेजी देखी गई जबकि निफ्टी ने 388 अंक की बढ़त दर्ज की।
जानकारों ने कहा, हाल में आए उछाल के बाद मानक सूचकांकों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला, क्योंकि निवेशक ऊंचे स्तरों पर मुनाफावसूली में लगे हुए थे। बाजार अनुकूल वैश्विक संकेतों के बावजूद हल्की गिरावट पर रहे। शुरुआती कारोबार में आईटी शेयरों के चलते तेजी रही लेकिन वह देर तक नहीं टिक पाई। बड़ी कंपनियों के शेयरों में मिले-जुले रुख से बाजार गतिविधियों पर लगाम लगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।