Dog Chews Body at Narmadapuram Hospital Investigation Ordered मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल में शव को कुत्ते ने नोंचा , Delhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDog Chews Body at Narmadapuram Hospital Investigation Ordered

मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल में शव को कुत्ते ने नोंचा

शब्द : 178 ---------------- -अस्पताल प्रबंधन ने दिए जांच के आदेश नर्मदापुरम (मध्य

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 11 May 2025 04:46 PM
share Share
Follow Us on
मध्य प्रदेश के सरकारी अस्पताल में शव को कुत्ते ने नोंचा

शब्द : 178 ---------------- -अस्पताल प्रबंधन ने दिए जांच के आदेश नर्मदापुरम (मध्य प्रदेश), एजेंसी मध्य प्रदेश के नर्मदापुरम के सरकारी अस्पताल में कुत्ते द्वारा पोस्ट मार्टम के लिए रखे एक शव को नोचने का मामला सामने आया है। मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार घटना शुक्रवार रात की है। अस्पताल के सिविल सर्जन सुधीर विजयवर्गीय ने बताया कि 21 वर्षीय निखिल चौरसिया की पालनपुर के पास एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी और उसका शव पोस्ट मार्टम के लिए अस्पताल में रखा गया था। वियजवर्गीय का कहना है कि मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं और सुरक्षा गार्ड को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया जाएगा।

साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो। मृतक के भाई अंकित गोहिले ने बताया कि वह पानी पीने के लिए बाहर निकला था और जब वापस लौटा तो उसने कुत्ते को शव से मांस का टुकड़ा लेकर भागते देखा। उन्होंने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।