Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDiljit Dosanjh Advised to Avoid Alcohol Songs at Chandigarh Live Show

दिलजीत को लाइव शो में शराब पर आधारित गानों से बचने की सलाह

चंडीगढ़ में गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ को उनके लाइव शो के दौरान शराब पर आधारित गानों से परहेज करने की सलाह दी गई है। चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने कहा कि ऐसे गाने बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव डालते...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 12 Dec 2024 05:54 PM
share Share
Follow Us on

चंडीगढ़, एजेंसी। गायक-अभिनेता दिलजीत दोसांझ को शनिवार को यहां होने वाले उनके लाइव शो के दौरान शराब पर आधारित गानों से परहेज करने की सलाह दी गई है। चंडीगढ़ बाल अधिकार संरक्षण आयोग (सीसीपीसीआर) ने कहा है कि शराब से संवेदनशील उम्र के बच्चों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। सीसीपीसीआर की अध्यक्ष शिप्रा बंसल द्वारा गुरुवार को जारी परामर्श में विशेष रूप से पटियाला पैग, 5 तारा और केस आदि गीतों का उल्लेख किया गया है। साथ ही शराब, मादक पदार्थों या हिंसा को बढ़ावा देने वाले गानों के प्रति भी आगाह किया गया है। यह निर्देश पिछले महीने तेलंगाना सरकार द्वारा हैदराबाद में दोसांझ के शो के दौरान जारी किए गए इसी तरह के निर्देश के बाद आया है, जहां उन्हें शराब और मादक पदार्थों को बढ़ावा देने वाले गानों से परहेज करने को कहा गया था। नोटिस में तेज आवाज और चमकती रोशनी के कारण बच्चों को मंच पर आमंत्रित करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया था।

चंडीगढ़ के शो के लिए जारी परामर्श में सीसीपीसीआर अध्यक्ष ने कहा, हमारे संज्ञान में आया है कि दिलजीत दोसांझ 14 दिसंबर को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित एग्जीबिशन ग्राउंड में होने वाले अपने लाइव शो में प्रस्तुति देने जा रहे हैं। सीसीपीसीआर ने कहा, बच्चों के सर्वोत्तम हित में संबंधित परामर्श जारी करने का निर्णय लिया गया है।

आयोग ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा है कि 25 वर्ष से कम आयु के लोगों को शराब न परोसी जाए। ऐसा करना दंडनीय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें