खेल : क्रिकेट - ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ध्रुव चमके, राहुल ने किया निराश
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ध्रुव चमके, राहुल ने किया निराश अनौपचारिक टेस्ट
ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ ध्रुव चमके, राहुल ने किया निराश अनौपचारिक टेस्ट
मेलबर्न, एजेंसी। भारतीय राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने के लिए मिले सुनहरे मौके का केएल राहुल (4) फायदा नहीं उठा सके। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया ए के साथ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट के पहले दिन भारत ए की ओर से उनके साथ ही शीर्ष बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन (0), साई सुदर्शन (0) और कप्तान रुतुराज गायकवाड (4) ने भी निराश किया। हालांकि ध्रुव जुरेल (80, छह चौके, दो छक्के) ने संकट में सहारा देकर टीम को 150 के पार पहुंचाया।
इसकी मदद से भारतीय टीम ने पहली पारी में 161 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ए ने दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 53 रन बना लिए थे।
शीर्ष क्रम ढहा : उछाल लेती पिच पर मेजबान टीम ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी करने को कहा। पहले ही ओवर में अभिमन्यु ईश्वरन बिना खाता खोले माइकल नेसर की गेंद पर कैच आउट हो गए। चौथी गेंद पर साई सुदर्शन भी लौट गए। इस मैच में खेलने के लिए विशेष रूप से यहां पहुंचे राहुल और रुतुराज भी एक के बाद एक विकेट गंवा बैठे। हाल यह था कि एक समय टीम का स्कोर चार विकेट पर 11 रन था।
अर्धशतकीय साझेदारी से संभाला : ऐसे में देवदत्त पड्डिकल (26) ने ध्रुव के साथ पांचवें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी से टीम को संभाला। देवदत्त भी बड़ी पारी नहीं खेल सके। ध्रुव को फिर कुछ देर नितीश (16) का साथ मिला। उनके अलावा और कोई भारतीय बल्लेबाज टिक नहीं सका। निचले क्रम में तनुष (0), खलील अहमद (1), प्रसिद्ध कृष्णा (14), और मुकेश (4) सस्ते में लौटे। ऑस्ट्रेलिया ए की ओर से माइकल नेसर ने सर्वाधिक चार और वेबस्टर ने तीन विकेट लिए।
फिर भी राहुल को उम्मीद
राहुल भले ही नहीं चल पाए लेकिन अगर रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट में नहीं खेलते हैं तो टीम प्रबंधन सलामी बल्लेबाज के रूप में उन पर भरोसा दिखा सकता है क्योंकि इस स्थान के एक अन्य दावेदार अभिमन्यु ईश्वरन यहां की परिस्थितियों में फिर असफल रहे और खाता खोले बिना पवेलियन लौटे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।