Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDGCA Imposes Rs 90 Lakh Fine on Air India for Unqualified Crew During Flight

अयोग्य चालक दल के साथ उड़ान भरने पर 90 लाख का जुर्माना

नई दिल्ली: डीजीसीए ने उड़ान के दौरान अयोग्य चालक दल रखने के लिए एयर इंडिया पर 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। परिचालन निदेशक और प्रशिक्षण निदेशक पर भी जुर्माना लगा। जांच में नियमों का उल्लंघन पाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 23 Aug 2024 11:37 AM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। विमान में उड़ान के दौरान अयोग्य चालक दल को साथ रखने के चलते एयर इंडिया के खिलाफ नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बड़ी कार्रवाई की है। एयर इंडिया पर डीजीसीए ने 90 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही एयर इंडिया के परिचालन निदेशक पर छह लाख और प्रशिक्षण निदेशक पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। विमान के पायलट को भी डीजीसीए ने चेतावनी दी है। डीजीसीए सूत्रों के अनुसार, उन्हें इस घटना के बारे में एयर इंडिया द्वारा दी गई रिपोर्ट से जानकारी मिली थी। बीती 10 जुलाई को भेजी गई इस रिपोर्ट में घटनाक्रम को लेकर बताया गया था। इस पर संज्ञान लेते हुए डीजीसीए ने दस्तावेजों की छानबीन करने के साथ मौके पर जाकर भी जांच की। इससे साफ हुआ कि एयर इंडिया लिमिटेड ने एक गैर-प्रशिक्षक लाइन कैप्टन और एक गैर लाइन-रिलीज प्रथम अधिकारी की कमान में उड़ान का संचालन किया, जो सुरक्षा में बड़ी खामी है।

जांच में साफ हुआ कि विमान की उड़ान के दौरान कई अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा नियमों का उल्लंघन किया गया है, इसका असर सुरक्षा पर पड़ सकता था। इस मामले को लेकर विमान के कमांडर एवं एयर इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों को डीजीसीए ने बीती 22 जुलाई को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। उनके द्वारा दाखिल किए गए जवाब से डीजीसीए संतुष्ट नहीं है। इस वजह से डीजीसीए द्वारा यह कार्रवाई की गई है। इस मामले में विमान उड़ाने वाले पायलट को निर्देश दिए गए हैं कि वह भविष्य में इस तरह की गलती न दोहराएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें