Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDevjeet Saikia Nominates for BCCI Secretary Prabhatej Bhatia Applies for Treasurer

खेल : सैकिया बीसीसीआई सचिव बनेंगे, भाटिया कोषाध्यक्ष

देवजीत सैकिया ने बीसीसीआई के सचिव पद के लिए नामांकन दाखिल किया है। प्रभतेज भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है। दोनों ही इस पद के लिए एकमात्र उम्मीदवार हैं। आशीष शेलार के जाने से कोषाध्यक्ष...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 4 Jan 2025 06:03 PM
share Share
Follow Us on

मुंबई, एजेंसी। देवजीत सैकिया ने शनिवार को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के सचिव पद के लिए अपना नामांकन दाखिल किया है। प्रभतेज भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया। ये दोनों अधिकारी अपनी भूमिकाओं में नामांकन दाखिल करने वाले एकमात्र उम्मीदवार हैं। छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट संघ के भाटिया ने कोषाध्यक्ष पद के लिए आवेदन किया है क्योंकि आशीष शेलार के जाने से यह पद खाली हो गया था। शेलार ने हाल ही में महाराष्ट्र सरकार में कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ ली थी। दूसरी ओर सैकिया एक दिसंबर को जय शाह के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) का चेयरमैन बनने के बाद से बीसीसीआई के अंतरिम सचिव के रूप में काम कर रहे हैं। शाह के पद छोड़ने के बाद बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बोनी ने सैकिया को अंतरिम सचिव के रूप में नामित किया था। बोर्ड की वेबसाइट पर चुनाव कार्यक्रम के अनुसार नामांकन आवेदन शनिवार शाम चार बजे तक दाखिल किए जा सकते थे और सिर्फ सैकिया और भाटिया ने ही अपना नामांकन दाखिल किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें