एनडीएमसी का दावा, 94 फीसदी कम हुए डेंगू के मामले
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने बताया कि डेंगू के मामलों में पिछले साल की तुलना में 94% की कमी आई है। पिछले साल 131 मामलों के मुकाबले इस वर्ष केवल 7 मामले सामने आए हैं। परिषद ने विशेष टीमें तैनात की हैं...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद ने दावा किया कि परिषद क्षेत्र में डेंगू के मामलों में पिछले साल की तुलना में 94 फीसदी की कमी आई है। परिषद सदस्य कुलजीत सिंह चहल ने शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में कहा कि निगरानी और जागरुकता के चलते मच्छरजनित बीमारियों में कमी आई। परिषद क्षेत्र में पिछले साल एक जनवरी से 29 अगस्त तक 131 डेंगू के मामले आए थे। इस साल अब तक सात मरीजों की ही पुष्टि हुई है। बीते वर्ष मलेरिया का एक मरीज था, लेकिन इस वर्ष मलेरिया और चिकनगुनिया का कोई भी मामला सामने नहीं आया है। इसकी तुलना में नगर निगम क्षेत्र में मलेरिया के 237, डेंगू के 578 और चिकनगुनिया के 30 मामले आए हैं।
चहल ने कहा कि एनडीएमसी क्षेत्र को चौदर सर्किलों में विभाजित किया गया है। इसमें विशेष टीमों की तैनाती की गई है। इनके जरिए मच्छर के लारवे की जांच और दवाओं के छिड़काव आदि के काम किए जा रहे हैं। अब तक 15 हजार 735 संस्था या सरकारी भवनों की व पांच लाख से ज्यादा भवनों में मच्छर के लारवे की जांच की गई है। इस दौरान नियमों का उल्लंघन करने वाले 1679 लोगों को नोटिस जारी किए गए और 104 का चालान भी किया गया। मच्छर प्रजनन के लिहाज से ज्यादा संवेदनशील 15 हॉट स्पाट जगहों का भी पता लगाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।