Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDemand for Strict Punishment in Rajasthan s Minor Girls Sexual Abuse Case

राजस्थान में जबरन धर्म परिवर्तन मामले को लेकर बाजार बंद

राजस्थान के ब्यावर में नाबालिग लड़कियों के यौन शोषण और जबरन धर्म परिवर्तन के प्रयास के खिलाफ सख्त सजा की मांग की जा रही है। मसूदा कस्बे में बाजार बंद रहे। पुलिस ने आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 03:00 PM
share Share
Follow Us on
राजस्थान में जबरन धर्म परिवर्तन मामले को लेकर बाजार बंद

जयपुर, एजेंसी। राजस्थान के ब्यावर में नाबालिग लड़कियों का यौन शोषण करने और जबरन धर्म परिवर्तन करने की कोशिश करने वाले आरोपियों के खिलाफ लोगों ने सख्त सजा की मांग की है। इस मामले को लेकर लोगों ने मसूदा कस्बे और आसपास के इलाकों में मंगलवार को बाजार बंद रखे।

पुलिस ने इस संबंध में एक वार्ड पार्षद समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है और तीन नाबालिग लड़कों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया, पांच पीड़ित नाबालिग लड़कियों के परिजनों की ओर से पिछले सप्ताह मिली शिकायतों के आधार पर 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि आरोपियों ने सोशल मीडिया के जरिए उनसे संपर्क किया, उन्हें चीनी मोबाइल फोन दिए और उनका यौन शोषण किया। नाबालिग लड़कियों ने आरोपियों पर धर्म परिवर्तन के लिए ब्लैकमेल करने का भी आरोप लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें