गनप्वाइंट पर लूटपाट करने वाले दो बदमाश रंगेहाथ दबोचे
आरके पुरम पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय से गनप्वाइंट पर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने होटल हयात रीजेंसी के सामने लूटपाट की। उनके पास से लूट की रकम, मोबाइल फोन और टॉयगन बरामद...
--- लूट की रकम, मोबाइल फोन व टॉयगन बरामद नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता
आरके पुरम पुलिस ने डिलीवरी ब्वॉय से गनप्वाइंट पर लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। दक्षिण पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि इन्होंने गत सोमवार को होटल हयात रीजेंसी के सामने लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया था। इनके पास से टॉयगन, लूटे हुए मोबाइल फोन व लूट की रकम बरामद कर ली गई है। आरोपियों ने बरामद इसी टॉयगन से पीड़ितों को धमकाया था। पकड़े गये आरोपियों की पहचान दीपांशु और अमन के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, 13 जनवरी की रात पेट्रोलिंग टीम को होटल हयात रीजेंसी के सामने विवेकानंद मार्ग पर पकड़ो पकड़ो चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। टीम ने तत्काल भाग रहे दो संदिग्धों का पीछा किया और उन्हें जेजे कॉलोनी, आंबेडकर बस्ती से दबोच लिया। इस दौरान आरोपी सेक्टर-एक, आरकेपुरम के पश्चिमी ब्लॉक की ओर भाग रहे थे। पकड़े गये आरोपियों के पास से लूटे गए सात सौ रुपये, मोबाइल फोन व एक टॉय गन बरामद हुए। पुलिस एक अन्य आरोपी की तलाश कर रही है। वह मौके से भागने में सफल हो गया। बाद में पुलिस ने पीड़ित के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पीड़ित ने बताया कि वह डिलीवरी ब्वॉय का काम करता है और डिलीवरी देकर वापस लौट रहा था। इसी बीच आरोपियों ने उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम दे डाला।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।