दिल्लीवालों को मिलेंगे दो नए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) दिल्ली में दो नए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स द्वारका और शास्त्री पार्क में बनाएगा। आने वाले दिनों में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स...
नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता
दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) दिल्ली में दो नए स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स द्वारका और शास्त्री पार्क में बनाएगा। आने वाले दिनों में स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का काम शुरू होने की उम्मीद है।
दोनों कॉम्प्लेक्स को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) के तहत बनाए जाएंगे। द्वारका में बनाए जाने वाले कॉम्प्लेक्स के लिए डीडीए की ओर से टेंडर आमंत्रित किए गए हैं, जबकि शास्त्री पार्क वाले कॉम्प्लेक्स को बीते सप्ताह डीडीए बोर्ड से मंजूरी मिली है, जिसके लिए जल्द टेंडर आमंत्रित किए जाएंगे।
द्वारका स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स की योजना तैयार
डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 53 एकड़ में फैला यह परिसर दिल्ली में डीडीए द्वारा विकसित सबसे बड़ी खेल सुविधा होगी। यह पहली बार है, जब डीडीए एक निजी खेल सुविधा संचालित करने के लिए काम पर रख रहा है। उन्होंने बताया कि यह पहला ऐसा खेल परिसर होगा, जिसे खिलाड़ियों द्वारा चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि यह अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुसार खेल की बुनियादी सुविधाओं के साथ एक अत्याधुनिक सुविधा होगी। यह पहली बार है, जब हमने पीपीपी आधार पर सुविधा विकसित करने की योजना बनाई है। हमने पीपीपी मोड के तहत टेंडर आमंत्रित किया है, जिसके बाद हम 250 करोड़ रुपये की परियोजना के लिए निविदाएं जारी करेंगे। डीडीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, काम पूरा होने के बाद निजी डेवलपर को प्रोजेक्ट पूरा करने के लिए दो साल का समय दिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने इस कदम का स्वागत किया।
तीन खेल सुविधाएं एकीकृत होंगी
डीडीए ने पहले द्वारका सेक्टर-8, 17 और 22 में तीन खेल सुविधाओं की योजना बनाई थी, जिसे अब एकीकृत करने का फैसला किया है और इस एकीकृत परिसर का प्रस्ताव दिया है, जिसमें एक फुटबॉल स्टेडियम, शूटिंग रेंज, स्विमिंग पूल, टेनिस और बास्केटबॉल कोर्ट आदि होंगे। वर्तमान में डीडीए के पास 15 खेल परिसर हैं- सिरी फोर्ट, यमुना, राष्ट्रमंडल खेल आदि, तीन मिनी-परिसर जिसमें कुछ खेल और दो गोल्फ कोर्स हैं। द्वारका में सेक्टर 10 में सिर्फ एक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स है, जिसका निर्माण 15 साल पहले किया गया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।