चिड़ियाघर में असम से आएगा बाघ, गैंडा और काला हिरण
दिल्ली चिड़ियाघर को असम से अगले महीने एक बाघ, गैंडा और काला हिरण मिलेगा। वन्यजीवों को लाने के लिए टीम दो सितंबर को दिल्ली से रवाना होगी। यह कार्यक्रम वन्यजीव आदान-प्रदान योजना के तहत हो रहा है। दिल्ली...
नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली चिड़ियाघर को लंबे अंतराल के बाद वन्यजीव कार्यक्रम के तहत असम से अगले महीने जल्द एक बाघ, गैंडा और काला हिरण मिलेगा। वन्यजीवों को असम से लाने के लिए दो सितंबर को एक टीम ट्रक लेकर दिल्ली से रवाना होगी। चार दिन में टीम असम पहुंचेगी और इतने समय में ही वन्यजीवों को लेकर वापस लौटेगी। चिड़ियाघर से मिली जानकारी के अनुसार, वन्यजीव आदान-प्रदान कार्यक्रम के तहत एक नर गैंडा, एक बाघ और एक काला हिरण असम के चिड़ियाघर से लाया जाएगा। एक नर गैंडा के लिए असम के चिड़ियाघर से संपर्क किया था। पिछले नौ वर्षों से चिड़ियाघर में एक भी नर गैंडा नहीं है। असम का चिड़ियाघर एक मादा गैंडा और एक बाघ चाहता है। हालांकि, उन्हें दिल्ली चिड़ियाघर से भेजे जाने को लेकर स्थिति अभी स्पष्ट नहीं है। दिल्ली चिड़ियाघर में माहेश्वरी और उसकी बेटी अंजुना नाम की दो मादा गैंडा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।