Notification Icon
Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi Weather Light Rain Expected Next Week with Pleasant Temperatures

दिल्ली में सप्ताह भर हल्की बारिश के आसार

::मौसम का मिजाज:: नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में अगले सप्ताह

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 7 Sep 2024 03:00 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी दिल्ली के ज्यादातर हिस्सों में अगले सप्ताह बीच-बीच में हल्की बारिश के आसार हैं। इसके चलते अधिकतम तापमान आमतौर पर 35 डिग्री के आसपास बना रहेगा। इस बीच शनिवार को भी दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सुबह से ही हल्के बादल छाए रहे। दिन चढ़ने के साथ ही नौ बजे के लगभग धूप निकल आई, लेकिन 12 बजे के बाद फिर से घने बादलों की आवाजाही शुरू हो गई और इस बीच कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश हुई। दिल्ली के सफदरजंग, आयानगर, पालम, रिज, लोधी रोड इलाकों में शाम पांच बजे तक हल्की बारिश दर्ज की गई। इसके चलते मौसम आमतौर पर सुहाना हो गया। दिल्ली की मानक वेधशाला सफदरजंग में दिन का अधिकतम तापमान 34.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया, जो कि इस समय का सामान्य तापमान है। न्यूनतम तापमान 24.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जो कि सामान्य से एक डिग्री कम है। यहां पर आर्द्रता का स्तर 93 से 68 फीसदी तक रहा।

मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी दिल्ली में बादल और बारिश का दौर बना रहेगा। रविवार को भी दिल्ली में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी होने के आसार हैं। इसके चलते लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। दूसरी ओर, बारिश का असर दिल्ली की वायु गुणवत्ता पर भी देखने को मिल रहा है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक शनिवार को दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक 70 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को संतोषजनक श्रेणी में रखा जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें