Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi Vigilance Arrests Constable for Bribery and Attempted Hit-and-Run

रिश्वत लेने के आरोप में हवलदार को गिरफ्तार

दिल्ली में विजिलेंस टीम ने एक हवलदार को 25 हजार की रिश्वत मांगने और पकड़ने गई टीम को कार से टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया। शिकायतकर्ता ने सूचना दी थी कि हवलदार निर्माण कार्य की अनुमति देने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 29 April 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
रिश्वत लेने के आरोप में हवलदार को गिरफ्तार

आरोपी ने निर्माण कार्य की अनुमति की एवज में मांगेी थी 25 हजार की रिश्वत नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। विजिलेंस की टीम ने जाफरपुर कला थाने के एक हवलदार को रिश्वत लेने और पकड़ने गई टीम को कार से टक्कर मारने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

आरोपी ने निर्माण कार्य की अनुमति की एवज में इलाके के एक शख्स से 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगी थी। इस सूचना पर विजिलेंस टीम उसे पकडने के लिए गई थी, लेकिन आरोपी हवलदार टक्कर मारकर रिश्वत की रकम के साथ फरार हो गया था। विजिलेंस ने पीओसी अधिनियम-1988 और 121(1)/132/221/238 बीएनएस-2023 के तहत केस दर्ज कर आरोपी हवलदार को निलंबत कर दिया है।

शिकायतकर्ता ने विजिलेंस को सूचना दी थी खाली जमीन पर निर्माण करने की अनुमति देने के बदले में हवलदार 25 हजार रुपये की मांग कर रहा है। इसके बाद चार अप्रैल को विजिलेंस ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। आरोपी कार में सवार होकर रिश्वत की रकम लेने के लिए पहुंचा तो टीम ने उसे पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान आरोपी विजिलेंस यूनिट के एक कर्मचारी को टक्कर मारकर फरार हो गया था।

विजिलेंस यूनिट की अपील

विजिलेंस यूनिट ने की अपील की है कि किसी भी पुलिस कर्मी द्वारा अधिकार का दुरुपयोग करते हुए रिश्वत मांगने से संबंधित किसी भी शिकायत को हेल्पलाइन नंबर 1064 पर साझा करें। बाराखंभा रोड पर दिल्ली पुलिस विजिलेंस यूनिट के कार्यालय में भी शिकायत कर सकते हैं। नागरिकों द्वारा साझा की गई जानकारी की तत्काल जांच की जाएगी और उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी। शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें