डूसू पदाधिकारियों का कुलपति ने किया अभिनंदन
दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बुधवार को दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का अभिनंदन किया। बैठक में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए...
Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 11 Dec 2024 07:21 PM
नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ की नई कार्यकारिणी के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का बुधवार को अभिनंदन किया। इस मौके पर डूसू पदाधिकारियों और डीयू अधिकारियों की संयुक्त बैठक का भी आयोजन किया गया। बैठक में कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय विद्यार्थियों के लिए है और विद्यार्थियों के कारण ही है। उन्होंने उम्मीद जताई की नव निर्वाचित पदाधिकारी विश्वविद्यालय के साथ मिल जुलकर विद्यार्थियों के हित में कार्य करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।