डूटा ने वार्षिक आम सभा में पेश किया साल भर का लेखा जोखा
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की रामजस कॉलेज में हुई बैठक में वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। शिक्षकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया और दोनों रिपोर्टों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। संघ के अध्यक्ष...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ की रामजस कॉलेज सभागार में हुई बैठक में वार्षिक रिपोर्ट और वार्षिक लेखा रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया। आम सभा में दिल्ली विश्वविद्यालय से सम्बद्ध कॉलेजों के शिक्षकों ने बड़ी संख्या में भागीदारी की। सभा में शिक्षक संघ के सचिव अनिल कुमार ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। शिक्षक संघ की कोषाध्यक्ष आकांक्षा खुराना ने साल भर की रिपोर्ट शिक्षकों के समक्ष रखी। दोनों रिपोर्ट को उपस्थित शिक्षक समुदाय ने सर्वसम्मति से पारित किया। डीयू शिक्षक संघ अध्यक्ष प्रो. अजय कुमार भागी ने कहा कि डूटा लगातार शिक्षक हितों के काम करता है। पिछले तीन वर्षों में नियुक्तियों और प्रमोशन से लेकर अनेक समस्याओं के समाधान में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, लेकिन अभी भी कई चुनौतियां बरकरार हैं, जिन पर काम करने की सख्त जरूरत है। दिल्ली सरकार पूर्ण वित्त पोषित बारह कॉलेजों में शिक्षक पदों की स्वीकृति दिलाना, नियुक्ति प्रक्रिया आरंभ कराना और इन कॉलजों में ग्रांट की निरन्तरता सुनिश्चित करना इसमें शामिल है। उन्होनें कहा कि दिल्ली सरकार और यूजीसी से लेकर केंद्र सरकार तक धरने, प्रदर्शन और आंदोलन के माध्यम से शिक्षक समस्याओं को हल कराए जाने के प्रयास किए जा रहे हैं ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।