दिल्ली सरकार कॉलेजों के लिए फंड जारी करे : डूटा
दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने दिल्ली सरकार से 12 कॉलेजों के लिए वित्त पोषण जारी करने की मांग की है। डूटा का कहना है कि कॉलेजों के कर्मचारियों के वेतन और अन्य बकायों का भुगतान करने के लिए...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित 12 कॉलेजों का फंड जारी करने की मांग सरकार से की है। इसके लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी को पत्र लिखा है। डूटा का कहना है कि दिल्ली सरकार को फंड जारी करना चाहिए ताकि कॉलेजों के कर्मचारियों और अन्य बकायों आदि का भुगतान हो सके। डूटा ने बिना किसी देरी के इन कॉलेजों में नियमितीकरण शुरू करने की भी मांग की है। यूजीसी वित्त पोषित कॉलेजों में नियमितीकरण पूरा हो गया है, लेकिन फंड में कटौती और स्व वित्तपोषण नीति के कारण दिल्ली सरकार द्वारा वित्त पोषित इन 12 कॉलेजों में नियमितीकरण नहीं हो सका है। डूटा के मुताबिक इन कॉलेजों के पास दिसंबर के वेतन का भुगतान करने के लिए कोई अनुदान उपलब्ध नहीं है, जबकि दिल्ली सरकार का दावा है कि दिसंबर तक का वेतन चालू वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही का पैसा जारी करके दिया गया है। डूटा ने इन कॉलेजों के वित्तीय घाटे का एक चार्ट तैयार किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।