डीयू में अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित, विवाद
-दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ कार्यालय के पास डूसू अध्यक्ष ने कार्यकाल के अंतिम दिन अंबेडकर
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ के अध्यक्ष ने सोमवार को डूसू आफिस के समीप डॉ. भीम राव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। इस प्रतिमा का अनावरण एमसीडी की डिप्टी चेयरमैन रेखा अमरनाथ ने किया। हालांकि, जहां मूर्ति स्थापित की गई है, उस स्थान को लेकर विवाद है। बताया जा रहा है कि वह जगह पीडब्ल्यूडी की है, जिसमें निगम निर्माण की अनुमति नहीं दे सकता है। सोमवार को डूसू के पदाधिकारियों के कार्यकाल का अंतिम दिन था। इसको देखते हुए डूसू आफिस को सील कर दिया गया। हालांकि, इससे पहले एबीवीपी से चुनाव जीतने वाले डूसू अध्यक्ष तुषार डेढ़ा ने वहां अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित कर दी। तुषार डेढ़ा का कहना है कि यह जमीन एमसीडी की है और प्रतिमा स्थापना के लिए हमने निगम में डिप्टी चेयरमैन रेखा अमरनाथ से अनुमति ली थी और उन्होंने ही इसका अनावरण भी किया है। जिस जगह पर प्रतिमा स्थापित की गई है वहां पर कूड़ा रहता था। हमने सफाई करवाकर प्रतिमा स्थापित की है। उधर, डीयू के एक अधिकारी का कहना है कि वह क्षेत्र ग्रीन बेल्ट के तहत है और इस पर पीडब्ल्यूडी को संज्ञान लेना चाहिए।
सूत्रों का कहना है कि जब इस मामले की जानकारी पीडब्ल्यूडी के कार्यकारी अभियंता को दी गई तो उन्होंने कनिष्ठ अभियंता को वहां जांच के लिए भेजा। कार्यकारी अभियंता को जब इस बाबत फोन किया गया तो उन्होंने सवाल सुनकर फोन काट दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।