डीयू के तीन छात्रों से चाकू के बल पर लूटपाट
नई दिल्ली में पीजीडीएवी कॉलेज के तीन छात्रों से चाकू के बल पर लूटपाट की गई। बदमाशों ने पीड़ितों से सोने की चेन, चांदी का ब्रेसलेट, ईयर फोन, मोबाइल फोन और नकद लूटे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी...
नई दिल्ली। कार्यालय संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के पीजीडीएवी कॉलेज में पढ़ने वाले तीन छात्रों से चाकू के बल पर लूटपाट का मामला सामने आया है। बदमाशों ने पीड़ितों पर चाकू लगाकर उनसे सोने की चेन, चांदी का ब्रेसलेट, ईयर फोन, ईयर बड, मोबाइल फोन व नकद लूट कर फरार हो गए। पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लाजपत नगर पुलिस जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायतकर्ता 22 वर्षीय सुमन ठाकुर अपने परिवार के साथ होलंबी कलां इलाके में रहते हैं। वह नेहरू नगर स्थित पीजीडीएवी कॉलेज में संस्कृत ऑनर्स से स्नातक कर रहे हैं। 20 दिसंबर को कॉलेज में संस्कृत व्याकरण की परीक्षा देने आए थे। दोपहर एक बजे उनकी परीक्षा खत्म हुई तो वह अपने दोस्त आकाश यादव और अनुराग ठाकुर के साथ लाला लाजपत राय पार्क में कुछ खाने के लिए चले गए। तीनों दोस्त पार्क में बैठ कर खा पी रहे थे कि तभी कुछ लड़के आए बदसुलूकी व बहसबाजी करने लगे। इस दौरान एक लड़के चाकू निकाल कर सुमन ठाकुर के पेट पर लगा दिया। इसके बाद उनके गले से सोने की चेन, चांदी का ब्रेसलेट, ईयर फोन और जेब में पड़े 50 रुपए भी लूट लिया। इतना ही नहीं बदमाशों ने पीड़ित आकाश यादव से उसका मोबाइल फोन और अनुराग ठाकुर का ईयर बड लूट लिया। इसके बाद पीसीआर कॉल कर मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।