Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi University Student Union President Protests Against Director s Insults Demands Apology

डीएसजे विवाद पर डूसू अध्यक्ष ने काटा बवाल

-जूता लेकर डीएसजे निदेशक के कार्यालय पहुंचे छात्र संघ अध्यक्ष - नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 2 April 2025 08:16 PM
share Share
Follow Us on
डीएसजे विवाद पर डूसू अध्यक्ष ने काटा बवाल

-जूता लेकर डीएसजे निदेशक के कार्यालय पहुंचे छात्र संघ अध्यक्ष -

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की मानद निदेशक का छात्रों को अपशब्द कहने का वीडियो वायरल होने के बाद बुधवार को डीयू छात्र संघ के अध्यक्ष रौनक खत्री ने डीयू परिसर में बवाल काटा। हालांकि डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि वह वीडियो एडिट किया गया था। वायरल वीडियो में यह दिखाया गया है कि मानद निदेशक और छात्रों के बीच बहस हो गई जिसके बाद उन्होंने छात्रों से कहा कि जूते से पीटूंगी चुप रहो। इसके बाद छात्र आक्रोशित हो गए। यह वीडियो वायरल होने के बाद डूसू अध्यक्ष ने बुधवार को निदेशक से मिलने के लिए समय मांगा लेकिन समय नहीं मिलने पर वह अपने समर्थकों के साथ पहुंच गए। रौनक खत्री का कहना है कि वहां छात्र बुनियादी दिक्कतों को लेकर गए थे उनकी समस्या का समाधान करने के बदले निदेशक उनको धमका रही है। छात्रों ने मांग की है मानक निदेशक छात्रों से माफी मांगे। रौनक खत्री ने डीएसजे कार्यालय में अपना जूत मेज पर रखकर कहा हम अपने जूते से ही मार खाएंगे लेकिन आप लोग निदेशक को बुलाइये। उनके कार्यालय में छात्रों ने नारेबाजी भी की।

सुरक्षा कर्मियों को आई चोट

डीयू में जब दिल्ली स्कूल ऑफ जर्नलिज्म की निदेशक नहीं मिली तो रौनक खत्री ने कुलपति कार्यालय में जाने की कोशिश की। लेकिन सुरक्षा बलों ने उनको रोक लिया। डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रौनक के समर्थकों और डीयू के सुरक्षा बलों के बीच झड़प हुई जिसमें मुख्य सुरक्षा अधिकारी गजे सिंह तथा अन्य सुरक्षाकर्मियों को चोट भी आई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें