Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi University Student Union Election Counting Postponed to November 25

डूसू चुनाव की मतगणना अब 25 नवंबर को होगी

दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की मतगणना अब 25 नवंबर को होगी। यह निर्णय परिसर में सफाई अभियान पूरा नहीं होने के कारण लिया गया है। पहले मतगणना 21 नवंबर के लिए निर्धारित थी। चुनाव प्रचार के दौरान...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 20 Nov 2024 04:10 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव की मतगणना को टाल दिया गया है। अब 21 के बजाय 25 नवंबर को मतगणना होगी। डीयू परिसर में सफाई अभियान पूरा नहीं होने के चलते इसका निर्णय लिया गया है। डूसू चुनाव का आयोजन लगभग दो महीने पहले सितंबर में हुआ था, लेकिन चुनाव प्रचार के दौरान पूरे परिसर में गंदगी करने और सार्वजनिक संपत्ति को विरूपित किए जाने की तमाम घटनाओं के बाद अदालत ने मतगणना पर रोक लगा दी थी। बाद में परिसर में सफाई अभियान चलाया गया और अदालत ने पूरी सफाई की शर्त के साथ 26 नवंबर तक मतगणना कराने के आदेश दिए थे। इस आदेश के बाद मतगणना के लिए 21 नवंबर की तारीख निर्धारित की गई थी। सूत्रों की माने तो अभी भी कई जगहों पर चुनाव प्रचार के दौरान की गई गंदगी और सार्वजनिक संपत्ति को विरूपित किए जाने के निशान बाकी हैं। इसे देखते हुए फिलहाल मतगणना को आगे बढ़ाते हुए अब 25 नवंबर की तारीख तय की गई है। विश्वविद्यालय की ओर से खुद ही अभियान चलाकर पूरे परिसर को साफ किया जाएगा।

तारीख में बदलाव के साथ जारी निर्देशों पर डूसू मुख्य चुनाव अधिकारी ने कहा है कि कॉलेजों, विभागों, संस्थानों और केन्द्रों में मतगणना 24 तारीख को आयोजित की जाएगी। सुबह की पाली में चलने वाले कॉलेज-विभाग आदि में मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी। जबकि, शाम की पाली में चलने वाले कॉलेज-विभाग आदि में मतगणना दो बजे शुरू की जाएगी। डूसू चुनाव की मतगणना 25 तारीख की सुबह आठ बजे नॉर्थ कैंपस के कान्फ्रेंस सेंटर में आयोजित की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें