डीयू में सोमवार को जारी होंगी खाली सीटों की संख्या
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए मॉप-अप एडमिशन राउंड का दूसरा चरण शुरू करने का निर्णय लिया है। विश्वविद्यालय आज कॉलेजों और कार्यक्रमों की सूची जारी करेगा। पहले चरण में दाखिला...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए मॉप-अप एडमिशन राउंड का दूसरा चरण शुरू करने का निर्णय लिया है। इस राउंड में चयनित कॉलेजों और कार्यक्रमों में छात्रों का दाखिला किया जाएगा। विश्वविद्यालय आज अपनी प्रवेश वेबसाइट पर इन कॉलेजों और कार्यक्रमों की सूची और खाली सीटों का विवरण जारी करेगा। डीयू ने कहा है कि विश्वविद्यालय द्वारा चयनित कॉलेजों और कार्यक्रमों में उपलब्ध खाली सीटों की सूची सोमवार शाम पांच बजे तक प्रवेश वेबसाइट www.admission.uod.ac.in पर जारी की जाएगी। डीयू ने स्पष्ट किया है कि वह उम्मीदवार जिन्होंने मॉप-अप राउंड के पहले चरण में प्रवेश ले लिया है वह दूसरे चरण में दाखिले के लिए आयोजित मॉप अप राउंड में हिस्सा नहीं ले सकेंगे। मॉप अप राउंड के लिए अभ्यर्थी 15 अक्तूबर रात 11:59 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। चयन प्रक्रिया 16 से शुरू होकर 18 अक्तूबर तक चलेगी। अंतिम रूप से चुने गए उम्मीदवार 19 अक्तूबर की शाम पांच बजे तक फीस जमा कर सकेंगे। डीयू ने कहा है कि छात्र विश्वविद्यालय की प्रवेश वेबसाइट www.admission.uod.ac.in और संबंधित कॉलेजों की वेबसाइट पर नियमित रूप से अपडेट्स चेक करते रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।