Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi University School of Open Learning Enrolls 1 5 Lakh Students Apply by October 31

एसओएल में डेढ़ लाख छात्रों ने कराया नामांकन

दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएल) में लगभग डेढ़ लाख छात्रों ने विभिन्न कोर्स में नामांकन कराया है। अभ्यर्थी 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। कक्षाएं सप्ताहांत में होती...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 27 Oct 2024 04:38 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग (एसओएलð) में लगभग डेढ़ लाख छात्रों ने विभिन्न कोर्स में नामांकन कराया है। अभ्यर्थी इसके लिए 31 अक्तूबर तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। एसओएल के एक अधिकारी ने बताया कि डीयू के रेगुलर कोर्स के जो पाठ्यक्रम हैं, वही पाठ्यक्रम एसओएल में भी पढ़ाए जाते हैं। यहां कक्षाएं सप्ताहांत में चलती हैं। छात्रों को कौशल विकास कोर्स के लिए के लिए भी नामांकित जाता है ताकि पढ़ाई के साथ-साथ उनके पास कोई कौशल भी हो, जिससे पढ़ाई पूरी करने के बाद वह नौकरी के योग्य हो जाएं। अभ्यर्थी एसओएल की वेबसाइट soladmission.samarth.edu.in, https://sol.du.ac.in/index.php से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इग्नू में भी कर सकते हैं आवेदन

इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) दूरस्थ शिक्षा के अलावा कई कोर्स ऑनलाइन भी संचालित करता है। जो छात्र कक्षाओं में जाकर पढ़ाई नहीं कर सकते हैं, वह ऑनलाइन पढ़ाई करें। इस बारे में अभ्यर्थी इग्नू की वेबसाइट https://www.ignou.ac.in/ से जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इग्नू ने लगभग सभी विषयों में अपने यहां आवेदन प्रक्रिया खोली है। इसमें सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, डिग्री कोर्स के लिए अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। छात्र 31 अक्तूबर तक इसमें आवेदन कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें