Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi University Law Faculty Deployment of Security Forces Amid Student Protests

विधि संकाय की परीक्षा तिथि को लेकर निर्णय जल्द

दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय में सोमवार को सुरक्षा बलों की तैनाती की गई। छात्रों ने परीक्षा तिथियों को स्थगित करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। डीयू प्रशासन ने छात्रों की मांगों पर कोई अंतिम...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 17 Dec 2024 09:16 PM
share Share
Follow Us on

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय में सोमवार को सुरक्षा बल तैनात रहे। डीयू प्रशासन ने अभी छात्रों की मांग को लेकर कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है। बताया जा रहा है कि विधि संकाय की परीक्षा की तिथियों को लेकर जल्द कोई निर्णय लिया जा सकता है। ज्ञात हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय के विधि संकाय में परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर छात्रों ने सोमवार देर रात तक प्रदर्शन किया था। ऐसा माना जा रहा है कि प्रशासन स्तर पर तिथियों को लेकर विचार-विमर्श हो रहा है और इसी सप्ताह इस बाबत निर्णय लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें