Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi University Launches Intensive Tree Plantation Drive to Combat Air Pollution

डीयू ने सघन पौधारोपण अभियान चलाया

दिल्ली विश्वविद्यालय ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शहर में सघन पौधारोपण अभियान शुरू किया है। कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को लेकर गंभीर है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 18 Feb 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
डीयू ने सघन पौधारोपण अभियान चलाया

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय ने वायु प्रदूषण से निपटने के लिए शहर सघन पौधारोपण अभियान चलाया और लोगों को इसमें हिस्सा लेने का आह्वान किया। डीयू और एक गैर-सरकारी संगठन ने मिलकर यह कदम उठाया है। इस अवसर पर कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी को लेकर गंभीर है। विश्वविद्यालय में निर्माण कार्यों के दौरान जहां भी वृक्ष बीच में आते हैं, उन्हें काटने की बजाए दूसरी जगह लगाने का काम हो रहा है। उन्होंने कहा कि निर्माण और विस्तार कार्यों के लिए कई बार वृक्षों को हटाना पड़ता है, इसलिए दिल्ली विश्वविद्यालय में उपयुक्त स्थानों की पहचान करके सघन वृक्षारोपण पर और भी काम होना चाहिए, ताकि हरियाली कायम रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें