Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi University Job Fair 31 Companies Offering 1200 Vacancies

डीयू में बुधवार को जॉब मेला लगेगा

दिल्ली विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल द्वारा बुधवार को जॉब मेला आयोजित किया जाएगा। इसमें 31 कंपनियां भाग ले रही हैं, जो 1,200 से अधिक रिक्तियों की पेशकश करेंगी। एक्सपर्ट ग्लोबल 12 लाख रुपये...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 6 May 2025 04:33 PM
share Share
Follow Us on
डीयू में बुधवार को जॉब मेला लगेगा

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के केंद्रीय प्लेसमेंट सेल की ओर से बुधवार को जॉब मेला लगेगा। इसका आयोजन डीयू के नॉर्थ कैंपस के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स स्थित इंडोर स्टेडियम में किया जाएगा। इस बार 31 कंपनियों ने भाग लेने की पुष्टि की है। इस संबंध में डीयू के छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. रंजन कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जॉब मेले में विभिन्न क्षेत्रों की 1,200 से अधिक रिक्तियों की पेशकश की जा रही है, जो विद्यार्थियों को विविध प्रकार के अवसर प्रदान करेगी। एक्सपर्ट ग्लोबल 12 लाख रुपये वार्षिक का पैकेज दे रहा है, जबकि एक्सिस 7.2 लाख रुपये वार्षिक पैकेज और अधिकतम 30,000 रुपये प्रति माह का वजीफा दे रहा है।

मुथूट फाइनेंस, बजाज आलियांज, भारती भवन पब्लिकेशन्स, इमिग्रेशन डेस्क, बजाज कैपिटल, कैपिटल गुड्स एंड स्ट्रैटेजिक स्किल काउंसिल, शाही एक्सपोर्ट्स, एफआरआर फॉरेक्स और बैक बेंचर्स जैसी प्रमुख कंपनियां प्रमुख भर्तीकर्ताओं में शामिल हैं। प्रो. त्रिपाठी ने बताया कि जॉब मेले में भाग लेने वाली कंपनियों में से 15 इंटर्नशिप के साथ-साथ प्लेसमेंट के अवसर भी प्रदान कर रही हैं, और 15 पूर्णकालिक प्लेसमेंट के लिए भर्ती कर रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें