Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi University Implements Major Exam Changes for Law Students

आईएएस परीक्षा की तर्ज पर डीयू ने बनाई लॉ की उत्तर पुस्तिका

दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी परीक्षा प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया, लॉ के छात्रों को उत्तर पुस्तिका के साथ ही प्रश्नपत्र संलग्न मिलेंगे

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 8 Jan 2025 07:19 PM
share Share
Follow Us on

अभिनव उपाध्याय नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय ने अपनी परीक्षा प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है। लॉ के छात्रों की उत्तर पुस्तिका आईएएस की परीक्षा के तर्ज पर बनाई है। अब छात्रों को उत्तर पुस्तिका के साथ ही प्रश्नपत्र संलग्न मिलेंगे। इस प्रक्रिया का छात्रों व शिक्षकों ने स्वागत किया है। डीयू के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब परीक्षा शाखा ने इस तरह का प्रयोग अपने यहां किया है।

डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि यह प्रक्रिया छात्रों की सुविधा के साथ परीक्षा को पारदर्शी करने के लिए की गई है। पहले छात्र उत्तर पुस्तिका भरकर दूसरी उत्तर पुस्तिका लेता था ऐसा भी देखने में आया है कि कुछ छात्र दूसरी उत्तर पुस्तिका लेने और पहली उत्तर पुस्तिका में इसे जोड़ने में अनुचित संसाधनों का प्रयोग करते थे। लेकिन अब इस प्रक्रिया से यह पूरी तरह से रुक जाएगी।

48 पेज की है उत्तर पुस्तिका

लॉ फैकल्टी में छात्रों को जो उत्तर पुस्तिका दी गई है वह 48 पृष्ठ की है। पहले चार पेज पर प्रश्नपत्र और अनुक्रमांक का स्थान है। उसके बाद 42 पेज लिखने के लिए हैं। इससे अब उनको दूसरी उत्तर पुस्तिका लेने की जरूरत नहीं होगी। पहले यह उत्तर पुस्तिका 32 पेज की होती थी। उसके बाद यदि आवश्यकता होती थी जो छात्र अलग से 4-4 पेज की उत्तर पुस्तिका ले सकता था। और जरूरत होने पर भी उत्तर पुस्तिका उपलब्ध थी।

परीक्षा समाप्त होने के बाद शाम को वेबसाइट पर मिलेगा प्रश्नपत्र

डीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो.जीएस टुटेजा का कहना है कि यह एक नई पहल की गई है जिसका सभी ने स्वागत किया है। इससे न केवल परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित होगी बल्कि उसमें पारदर्शिता भी आएगी। हर परीक्षा के बाद प्रश्न पत्र को परीक्षा शाखा की वेबसाइट https://qb.exam.du.ac.in पर अपलोड किया जाएगा।

क्या है छात्रों व शिक्षकों की राय

डीयू में लॉ फैकल्टी के प्रोफेसर अनुपम झा का कहना है कि एक सराहनीय पहल डीयू के परीक्षा विभाग द्वारा की गई है। इससे परीक्षा में अनुचित संसाधन का प्रयोग करने वाले छात्रों पर रोक लगेगी। एक अन्य शिक्षक का कहना है कि ऐसा पहले देखा गया है कि छात्र अनुचित संसाधन के रूप में दूसरी कॉपी के लिखे हुए पन्ने पहली कॉपी से जोड़ लेते थे। अब इसमें पूरी तरह रोक लगेगी।

वहीं लॉ के पहले सेमेस्टर की परीक्षा देने वाले छात्र जयेश तिवारी का कहना है कि यह छात्रों के लिए भी अच्छी है। क्योंकि हम एक कापी में ही पूरा उत्तर लिख रहे हैं। उसमें भी पन्ने बच जा रहे हैं। अधिक कापी लेने से उसे सहेजने उसकी प्रक्रिया पूरी करने में समय लगता था वह समय भी बच रहा है।

इसको लेकर डीयू ने भी जारी किया नोटिफिकेशन

दिल्ली विश्वविद्यालय में एलएलबी परीक्षा के लिए नए दिशा-निर्देश परीक्षा शाखा से ठीक एक दिन पहले सभी परीक्षा निरीक्षकों को भेजे गए। जिसमें लिखा गया था कि दिल्ली विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने एलएलबी प्रथम, तृतीय और पंचम सेमेस्टर की जनवरी 2025 में आयोजित होने वाली परीक्षाओं के लिए नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। यह कदम परीक्षा प्रक्रिया को अधिक सुचारू और पारदर्शी बनाने के उद्देश्य से उठाया गया है।

परीक्षा शाखा की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार, अब प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका एक ही बुकलेट के रूप में छात्रों को प्रदान की जाएगी। इस प्रक्रिया को व्यवस्थित रूप से लागू करने के लिए परीक्षा केंद्रों और छात्रों के लिए विशेष निर्देश जारी किए गए हैं। किसी भी छात्र को बुकलेट या उसके किसी भी हिस्से को परीक्षा हॉल से बाहर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। पर्यवेक्षक प्रत्येक छात्र के विवरण की जांच कर उत्तर पुस्तिका के प्रथम पृष्ठ पर हस्ताक्षर करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें