डीयू ने सेंट स्टीफंस कॉलेज के मुद्दे सुलझाने को समिति बनाई
दिल्ली विश्वविद्यालय ने सेंट स्टीफंस कॉलेज के शिक्षकों की नियुक्ति और पदोन्नति में देरी के मुद्दों के समाधान के लिए एक समिति का गठन किया है। कॉलेज में स्थायी नियुक्तियों की कमी और शिक्षकों पर अनुचित...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय ने सेंट स्टीफंस कॉलेज के शिक्षकों की नियुक्ति और पदोन्नति समेत अन्य मामलों के समाधान के लिए समिति का गठन किया है। कार्यकारी समिति के सदस्य अमन कुमार ने बताया कि कॉलेज में स्थायी नियुक्तियों और पदोन्नति में देरी से तदर्थ व स्थायी शिक्षण कर्मचारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। कई वर्ष से सेंट स्टीफंस कॉलेज में कोई स्थायी नियुक्ति नहीं हुई है। कई पद खाली होने से मौजूदा शिक्षकों पर अनुचित बोझ पड़ा है। 2020 से पदोन्नति के लिए आवेदन कर रहे शिक्षक प्रक्रिया आगे बढ़ने का इंतजार कर रहे हैं। विश्वविद्यालय में विषय विशेषज्ञों की कमी को इस देरी का कारण बताया गया है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय और कॉलेज प्रशासन के बीच मतभेदों के लिए शिक्षकों को दंडित किया जा रहा है।
डीयू के एक अधिकारी ने बताया कि सेंट स्टीफंस कॉलेज से संबंधित मुद्दों को हल करने के लिए कॉलेज के शासी निकाय में विश्वविद्यालय के प्रतिनिधि और डीयू के अंग्रेजी विभाग के प्रमुख प्रो. अनिल कुमार अनेजा को अधिकृत किया गया है। ईसी सदस्यों के सुझाव पर कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने प्रो. अनेजा के साथ अमन कुमार और राजपाल को भी कमेटी में शामिल किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।