Hindi Newsएनसीआर न्यूज़नई दिल्लीDelhi University Forms 18-Member Committee for Student Union Elections

डीयू में 18 सदस्यीय चुनाव सुधार समिति का गठन

दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रसंघ चुनावों के लिए 18 सदस्यीय सुधार समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता श्रीप्रकाश सिंह करेंगे। यह समिति लिंगदोह समिति की सिफारिशों का पालन सुनिश्चित करेगी। उच्च...

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 8 Nov 2024 08:19 PM
share Share

नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने छात्रसंघ चुनाव और उसके चुनाव से जुड़े मुद्दों के समाधान के लिए 18 सदस्यीय सुधार समिति का गठन किया। इसकी अध्यक्षता दक्षिण परिसर के निदेशक श्रीप्रकाश सिंह करेंगे। यह समिति आगामी डूसू चुनावों में लिंगदोह समिति की सिफारिशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करेगी। इसके अतिरिक्त, विश्वविद्यालय और कॉलेजों की बाहरी दीवारों को संरक्षण देने और पूरे वर्ष तोड़फोड़ से बचाने के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाएगा। इसका उद्देश्य डूसू पदाधिकारियों की शक्तियों को नियंत्रित करना भी है, ताकि वे अपने पद का दुरुपयोग करके कैंटीन में विशेष लाभ या अन्य के लिए विश्वविद्यालय के स्थानों की बुकिंग न कर सकें।

परिणाम पर लगा रखी है हाईकोर्ट ने रोक

इस साल के चुनावों में डीयू के कैंपस में बड़े पैमाने पर पोस्टरों और बैनरों का इस्तेमाल देखा गया, जबकि नियमों के तहत इस तरह की सामग्रियों पर सख्त प्रतिबंध है। इसके कारण दिल्ली उच्च न्यायालय ने मामले का संज्ञान लिया और विश्वविद्यालय को सफाई का खर्च वहन करने का आदेश दिया। अदालत ने 28 सितंबर को घोषित होने वाले चुनाव परिणामों की घोषणा पर भी रोक लगा दी है और यह आदेश दिया है कि दीवारों की साफ-सफाई के बाद ही परिणाम घोषित किए जा सकते हैं। यह पहली बार है जब डूसू चुनाव परिणाम इतने लंबे समय तक रुके हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें