डूसू चुनाव : छात्र संगठन समर्थकों के साथ प्रचार में जुटे
कॉलेज और हॉस्टल ही नहीं मेट्रो स्टेशन के बाहर और लाइब्रेरी में जाकर छात्रों से मिल रहे
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर सभी छात्र संगठनों ने प्रचार अभियान शुरू कर दिया है। कक्षा या हॉस्टल में ही नहीं छात्र प्रतिनिधि मेट्रो स्टेशन के बाहर और लाइब्रेरी आदि में जाकर भी प्रचार कर रहे हैं। एबीवीपी, एनएसयूआई और वाम संगठन के उम्मीदवार जगह-जगह छात्रों को कैंपस में पैंफलेट बांटते हुए देखे गए। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की है। एबीवीपी डूसू पैनल से अध्यक्ष पद के उम्मीदवार ऋषभ चौधरी, उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह, सचिव पद की प्रत्याशी मित्रविंदा कर्णवाल और संयुक्त-सचिव प्रत्याशी अमन कपासिया ने मंगलवार को चुनाव प्रचार के दूसरे दिन डीयू के सभी विभागों और कॉलेजों में संपर्क के दौरान उन्हें छात्रावास निर्माण, मेट्रो पास, नए हॉस्टल के निर्माण आदि मुद्दों से अवगत कराया। इस दौरान उम्मीदवारों ने श्री तेग बहादुर खालसा कॉलेज, श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स, रामजस कॉलेज, किरोड़ीमल कॉलेज, हंसराज कॉलेज, हिंदू कॉलेज, श्री वेंकटेश्वर कॉलेज, आत्माराम सनातन धर्म कॉलेज, मोतीलाल नेहरू कॉलेज, राम लाल आनंद कॉलेज, शिवाजी कॉलेज, राजधानी आदि कॉलेजों में प्रचार किया। एबीवीपी राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभावी क्रियान्वयन का मु्द्दा भी प्रमुखता से उठा रही है। ऋषभ चौधरी ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ सके, इसलिए छात्रों से विशेष आग्रह कर रहे हैं। डीयू में सकारात्मक परिवर्तन के लिए एबीवीपी पैनल प्रतिबद्ध है।
एनएसयूआई का ‘मोहब्बत की दुकान अभियान शुरू
एनएसयूआई ने मोहब्बत की दुकान अभियान शुरू किया। उम्मीदवारों ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों को गुलाब वितरित करके प्रेम, शांति और सद्भावना का संदेश फैलाया। अध्यक्ष पद के उम्मीदवार रौनक खत्री ने कहा कि एनएसयूआई सभी समुदायों के बीच प्रेम और समावेशिता का प्रतीक है। उम्मीदवारों ने न्याय, समानता और स्वतंत्रता में विश्वास को दर्शाने के साथ लोकतांत्रिक और सुरक्षित कैंपस बनाने के संकल्प को दोहराते हुए भारतीय संविधान की प्रतियां भी वितरित की। सचिव पद की उम्मीदवार नम्रता जेफ ने कहा कि हमारा अभियान बदलाव पर केंद्रित है, जिसमें महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना और प्रत्येक सेमेस्टर में 12 मासिक धर्म अवकाश की मांग शामिल है। राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि एनएसयूआई एक हिंसा-मुक्त कैंपस बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।