पांच कॉलेजों में एबीवीपी तो दो में एनएसयूआई का कब्जा
दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच चुनाव में कड़ी टक्कर हुई। एबीवीपी ने पांच कॉलेजों में सभी पदों पर जीत हासिल की, जबकि एनएसयूआई ने दो कॉलेजों में सभी पदों पर कब्जा किया।...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय से संबंद्ध कॉलेज और विभागों के चुनाव में एबीवीपी और एनएसयूआई के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली है। रविवार शाम को जारी परिणामों के मुताबिक एबीवीपी ने पांच कॉलेजों में और एनएसयूआई ने दो कॉलेजों में सभी पदों पर कब्जा कर लिया है। अन्य कॉलेजों में भी दोनों छात्र संगठनों से जुड़े प्रत्याशियों को प्रमुखता से जीत मिली है। दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज, श्रद्धानंद, विवेकानंद, अरबिंदो और दीन दयाल उपाध्याय कॉलेज में एबीवीपी ने सभी पदों पर जीत हासिल की है। एनएसयूआई अरबिंदो इवनिंग और श्यामलाल कॉलेज में सभी पदों को जीतने में सफल रहा है। एबीवीपी ने गुरु तेग बहादुर में एक, मिरांडा में दो, रामजस में चार, लॉ सेंटर में दो, सीएलसी में एक, सत्यवती कॉलेज में दो, सत्यवती कॉलेज इवनिंग में दो, लक्ष्मीबाई कॉलेज में एक, राजगुरु में आठ, अंबेडकर कॉलेज में चार, महाराजा अग्रसेन में चार, राजधानी में एक, शिवाजी में पांच, श्यामा प्रसाद मुखर्जी में तीन, भास्कराचार्य में चार और भगिनी निवेदिता में एक सीट पर जीत हासिल की है। वहीं, एनएसयूआई ने भगिनी निवेदिता में पांच, श्यामा प्रसाद मुखर्जी में तीन, मिरांडा में एक, जाकिर हुसैन मॉर्निंग में दो, अरबिंदो मॉर्निंग में दो, पीजीडीएवी मॉर्निंग में एक, पीजीडीएवी इवनिंग में दो, भास्कराचार्य में दो, मोतीलाल नेहरू में एक, कॉलेज ऑफ वोकेशनल स्टडी में एक सीट पर जीत हासिल की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।