Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi University DUSU President Raunak Khatri Protests Poor Canteen Quality Takes Gas Cylinders

रामजस कैंटीन के खाने से नाराज डूसू अध्यक्ष उठा ले गए पांच सिलेंडर

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज की कैंटीन गुणवत्तापूर्ण

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 25 April 2025 12:43 PM
share Share
Follow Us on
रामजस कैंटीन के खाने से नाराज डूसू अध्यक्ष उठा ले गए पांच सिलेंडर

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज की कैंटीन गुणवत्तापूर्ण खाना न होने और गंदगी होने से नाराज डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री ने अपने समर्थकों के साथ पहुंच कैंटीन का सिलेंडर उठा ले गए। इसके खिलाफ कैंटीन संचालक ने शिकायत की है। पूर्व में कई कॉलेज प्रशासन ने डूसू अध्यक्ष के खिलाफ अभद्रता, तोड़फोड़ के मामले में शिकायत की है। यह घटना बुधवार शाम की है।

इस मामले में डूसू अध्यक्ष रौनक खत्री ने कहा कि रामजस कॉलेज में हमें लगातार छात्रों की तरफ से शिकायत मिल रही थी। वहां की कैंटीन में हाइजीन का ध्यान नहीं रखा जा रहा था। खाना भी गुणवत्तापूर्ण नहीं था। इसलिए हमने वहां से पांच गैस सिलेंडर उठा लिया। रौनक खत्री ने अपने इंटाग्राम पर एक वीडियो भी साझा किया जिसमें उन्होंने डोसा के बर्तन को दिखाते हुए कहा कि यहां मक्खियों में डोसा पनपता है तैयार होता है। उन्होंने छात्रों से कहा कि रामजस की कैंटीन में यदि ढंग का खाना नहीं मिल रहा है छात्र हाथ खड़े कर दें और वहां छात्र हाथ खड़े करते हुए दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने प्रिंसिपल से मांग की कि या तो छात्रों को कैंटीन में ढंग का खाना दो या प्रिंसिपल के पद से इस्तीफा दो। उन्होंने कहा कि कैंटीन का रेट और मेन्यू बदलने के बाद आकर डूसू ऑफिस से अपना सिलेंडर वापस ले जाएं।

कॉलेज के कैंटीन संचालक ने बताया कि साढ़े तीन बजे तक खाना समाप्त हो जाता है उसके बाद बर्तन धुलने के लिए रखे गए थे तभी डूसू अध्यक्ष अपने समर्थकों के साथ आए। उनको यदि किसी तरह की शिकायत थी वह हमसे बात करते लेकिन वह हमारे सिलेंडर उठा ले गए। मैंने इसकी शिकायत कॉलेज प्रिंसिपल से की है और मुझे बताया गया है कि मॉरिस नगर थाना में भी इसकी शिकायत हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें