Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi University Council Passes Resolution Supporting Armed Forces Amidst Tensions

डीयू ने प्रस्ताव पारित कर कहा राष्ट्र के साथ खड़ा है विश्वविद्यालय समुदाय

डीयू ने विद्वत परिषद की बैठक में पारित किया संकल्प नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 10 May 2025 05:18 PM
share Share
Follow Us on
डीयू ने प्रस्ताव पारित कर कहा राष्ट्र के साथ खड़ा है विश्वविद्यालय समुदाय

डीयू ने विद्वत परिषद की बैठक में पारित किया संकल्प नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद ने शनिवार को आयोजित अपनी 1022वीं बैठक में सर्वसम्मति से एक महत्वपूर्ण संकल्प पारित करते हुए देश के मौजूदा हालात पर विश्वविद्यालय की प्रतिबद्धता स्पष्ट की। परिषद ने कहा कि विश्वविद्यालय समुदाय इस कठिन समय में राष्ट्र, उसके नागरिकों, भारत सरकार और देश की बहादुर सशस्त्र सेनाओं के साथ पूरी मजबूती से खड़ा है। डीयू में यह निर्णय ऐसे समय में आया है जब भारतीय सशस्त्र बल ‘ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पड़ोसी पाकिस्तान द्वारा किए गए हालिया सैन्य आक्रमण का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।

विश्वविद्यालय ने अपने संकल्प में कहा कि वह सैन्य बलों द्वारा दिखाई गई शक्ति, योजना, सटीकता और साहस की सराहना करता है। अकादमिक परिषद ने अपने औपचारिक संकल्प में लिखा है कि दिल्ली विश्वविद्यालय की अकादमिक परिषद संकल्प लेती है कि हम सभी इस समय अपने राष्ट्र, उसके नागरिकों, भारत सरकार तथा बहादुर सशस्त्र बलों के साथ मजबूती से खड़े हैं, जब वे हमारे देश की रक्षा के लिए हर संभव बलिदान दे रहे हैं। परिषद ने यह भी स्पष्ट किया कि दिल्ली विश्वविद्यालय भारत सरकार को इस संकट की घड़ी में हर संभव सहयोग और समर्थन देने के लिए प्रतिबद्ध है। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.योगेश सिंह ने भी छात्रों ने राष्ट्रवाद का जोश भरते हुए सीमा पर लड़ रहे वीर सिपाहियों को जज्बे को सलाम किया है। उन्होंने भारत और भारतीय सेना को समर्पित करते हुए पीयूष मिश्रा की पंक्तियां आरम्भ है प्रचण्ड, बोले मस्तकों के झुंड आज जंग की घड़ी की तुम गुहार दो को सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखकर साझा किया। एयूडी ने जारी किया सैनिकों के प्रति एकजुटता का संदेश डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय दिल्ली (एयूडी) ने भारत-पाकिस्तान सीमा पर जारी सैन्य तनाव के बीच भारतीय सशस्त्र बलों के साथ एकजुटता और सम्मान का संदेश जारी किया है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. अनु सिंह लाठर ने इस संदेश में भारतीय सेना के साहस, समर्पण और सेवा भावना को नमन करते हुए देश के साथ खड़े रहने का संकल्प दोहराया गया। संदेश में कहा गया है कि हमारा विश्वविद्यालय भारतीय सशस्त्र बलों के साथ पूर्ण एकजुटता और सम्मान के साथ खड़ी है, और इस तनावपूर्ण समय में उनके प्रति अपनी अटूट समर्थन और आभार प्रकट करती है। विश्वविद्यालय ने भारतीय सैनिकों के बलिदान को ‘अनदेखा न किए जाने वाला बताया और कहा कि आप एक पीढ़ी को प्रेरित करते हैं उन्हें सिखाते हैं कि अत्यधिक दबाव में भी शांत रहना चाहिए और देश की सेवा करने के लिए मानसिक शक्ति और साहस के साथ आगे बढ़ना चाहिए। कुलपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी उनके दूरदर्शी नेतृत्व और निर्णायक कदमों के लिए हार्दिक आभार प्रकट किया। संदेश में सैनिकों को देश के सच्चे नायक कहते हुए यह भी कहा गया कि भारत को आप पर अब, और हमेशा के लिए, गर्व है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें