Hindi NewsNcr NewsDelhi NewsDelhi University Colleges Enforce Attendance Rules for Semester Exams

उपस्थिति कम होने पर परीक्षा देना होगा मुश्किल

-कई कॉलेजों ने उपस्थिति को लेकर जारी किया नोटिस - कुछ कॉलेजों में सख्ती

Newswrap हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 5 May 2025 06:11 PM
share Share
Follow Us on
उपस्थिति कम होने पर परीक्षा देना होगा मुश्किल

नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के कॉलेजों में नाम लिखाकर अनुपस्थित रहने वाले छात्रों को सेमेस्टर परीक्षाओं को देने में मुश्किल का सामना करना पड़ सकता है। दिल्ली विश्वविद्यालय के कई कॉलेजों ने अपने यहां नोटिस जारी कर कहा है कि यदि छात्र की उपस्थिति डीयू के नियमानुसार कम हैं तो उनको परीक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी। दिल्ली विश्वविद्यालय के हंसराज कॉलेज ने एक महत्वपूर्ण नोटिस जारी करते हुए स्पष्ट किया है कि जिन छात्रों की कुल उपस्थिति (अटेंडेंस) सेमेस्टर-II में 66.67 फीसदी से कम है, उन्हें मई-जून 2025 में होने वाली सेमेस्टर-एंड परीक्षाओं में बैठने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

कॉलेज प्रशासन ने इस कदम को विश्वविद्यालय के नियमों के अनुरूप बताया है और छात्रों को समय रहते चेतावनी देते हुए कहा है कि वे अपनी उपस्थिति पर विशेष ध्यान दें। कॉलेज प्रशासन ने सभी छात्रों से अपील की है कि वे समय पर कक्षाओं में उपस्थित हों और किसी भी प्रकार की परेशानी से बचें। यह नियम विश्वविद्यालय स्तर पर लागू होता है और इसमें कोई छूट नहीं दी जाएगी। हंसराज कॉलेज के एक शिक्षक ने कहा कि कॉलेज में दाखिला लेने के बाद लगातार अनुपस्थिति को किसी भी हालत में नजरंदाज नहीं किया जा सकता है।कई अन्य कॉलेजों ने भी नोटिस जारी किया है। शहीद भगत सिंह कॉलेज की सख्ती से कम हुए अनुपस्थित छात्र दिल्ली विश्वविद्यालय के शहीद भगत सिंह कॉलेज में छात्रों की अनुपस्थिति का मामला लगातार होने से कॉलेज प्रशासन ने पिछले कुछ वर्षों से सख्ती बरती है औार इसके सकारात्मक परिणाम आ रहे हैं। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.अरुण कुमार अत्री का कहना है कि सन 2023 में जब पहली बार उपस्थिति को लेकर सख्ती की थी तो कम हाजिरी वाले छात्रों की संख्या 1497 थी जिनको परीक्षा देने से रोका गया था या निर्धारित शर्तों पर उन्होंने परीक्षा दी थी। इस सख्ती का यह नतीजा रहा कि अब 80 फीसदी से ज्यादा छात्र 80 फीसदी से अधिक कक्षाओं में उपस्थित रहते हैं। अब इस वर्ष सभी विषयों में अनुपस्थित होने छात्रों का ये आंकड़ा चौथे और छठें सेमेस्टर में 84 पर आ गया है। अब छात्र भगत सिंह कॉलेज में पढ़ने की मन:स्थिति से आता है और कक्षाओं में उपस्थित रहता है। हम आगे भी ग्रेडेड डिटेंशन पालिसी को जारी रखेंगे और छात्रों को क्लासेस अटेंड करने को कहेंगे ताकि सरकार के संसाधनों का सदुपयोग किया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें