राजधानी कॉलेज में 61वां वार्षिक दिवस मना
दिल्ली विश्वविद्यालय के राजधानी कॉलेज में 61वां वार्षिक दिवस समारोह मनाया गया। प्राचार्य प्रो. दर्शन पांडेय ने युवाओं को वीर सैनिकों से प्रेरणा लेने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कॉलेज की उपलब्धियों...

नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली विश्वविद्यालय के राजधानी कॉलेज में 61वां वार्षिक दिवस समारोह मनाया गया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य प्रो. दर्शन पांडेय ने कहा कि देश के युवाओं को वीर सैनिकों से प्रेरणा लेकर देश और समाज के लिए सदैव तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने सत्र 2024-25 में महाविद्यालय की शैक्षणिक, सांस्कृतिक और सह-पाठ्यक्रम गतिविधियों में मिली उपलब्धियों का विवरण प्रस्तुत करते हुए शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को बधाई दी। वहीं, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सुप्रसिद्ध कैंसर वैज्ञानिक एवं गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय, ग्रेटर नोएडा के कुलपति प्रोफेसर राणा प्रताप सिंह ने पर्यावरण और तकनीकी विज्ञान में समन्वय पर जोर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।