सात शिक्षकों के वेतन में कटौती को मंजूरी
दिल्ली विश्वविद्यालय ने हिंदू कॉलेज के सात शिक्षकों की दो वेतन वृद्धि में कटौती को मंजूरी दी है, जिससे शिक्षकों में नाराजगी फैल गई है। आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन ने कुलपति को पत्र लिखकर आदेश वापस...
नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। हिंदू कॉलेज के सात शिक्षकों पर दो वेतन वृद्धि कटौती को मंजूरी मिली है। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) प्रशासन द्वारा दी गई मंजूरी ने शिक्षकों के बीच गहरी नाराजगी पैदा कर दी है। आम आदमी पार्टी के शिक्षक संगठन एकेडमिक फॉर एक्शन एंड डेवलपमेंट टीचर एसोसिएशन, विश्वविद्यालय के कार्यकारी परिषद (ईसी), अकादमिक परिषद (एसी) और डीयू शिक्षक संघ कार्यकारिणी के सदस्यों ने इस मामले को लेकर कुलपति को पत्र लिखते हुए सख्त आपत्ति जताई है। साथ ही आदेश को तुरंत वापस लेने की मांग की है। संगठन का कहना है कि 2015 में हिंदू कॉलेज के सात शिक्षकों ने एक विवादित मामले में उपराज्यपाल को पत्र लिखा था। इस पत्र में एलजी के कॉलेज में एक भवन के उद्घाटन को लेकर अपनी चिंता व्यक्त की गई थी। इस मामले के बाद कॉलेज प्रशासन ने शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की और उन्हें दंडस्वरूप पांच वर्षों तक प्रशासनिक कार्यों से वंचित कर दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।